Adelaide Test: भारतीय टीम एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेल रहे हैं। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 153 रनों से आगे चल रही है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों पर छक्को और चौको की बरसात कर दी। जिस कारण भारत बहुत निराश है। भारत को इस मैच में अपने एक ऐसे गेंदबाज की कमी महसूस हो रही है जिसके मैदान पर होने भर से बल्लेबाज में उनका डर रहता है।
Adelaide Test में भारत को खल रही इस गेंदबाज की कमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारत को अपने तेज गेंदबाज आकाश दीप की कमी खल रही है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप को दोनों टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है। इस सीरीज में आकाश दीप भले ही टीम का हिस्सा हैं लेकिन प्लेइंग में उसे जगह नहीं मिली। आकाश दीप को जब भी मौका मिला उन्होंने टीम के लिए हमेशा विकेट निकाले हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए 3 विकेट निकाले थे।
आकाश की जगह इस गेंदबाज को मिला टीम में मौका
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आकाश दीप को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह टीम में हर्षित को डेब्यू का मौका मिला था। इस सीरीज के पहले 2 मैच में भले ही हर्षित राणा को मौका दिया गया है लेकिन टीम की जरूरत को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उन्हें अगले टेस्ट में वापसी का मौका मिल सकता है।
आकाश दीप का इंटरनेशनल करियर
अगर बात करें आकाश दीप के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने इसी साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.80 की औसत और 3.73 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। बता दें आकाश ने वनडे और टी20 में अभी तक डेब्यू नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की हो सकती आखिरी, बेकार फॉर्म के चलते कर सकता संन्यास का ऐलान