Posted inक्रिकेट न्यूज़

W,W,W,W,W..’ भारत के पड़ोसी मुल्क की क्रिकेट जगत में हो गई थू-थू, T20I में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 8 रन पर पूरी टीम पहुंची पवेलियन

W,W,W,W,W..' India's neighbor Mukul was ridiculed in the cricket world, made a shameful record in T20I, the whole team reached the pavilion on 8 runs

India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम है. यही कारण हैं कि वो अभी इस समय दो फॉर्मेट में आईसीसी चैंपियन है. हालाँकि भारत के पड़ोसी मुल्क भी क्रिकेट खेलते है और वहां भी क्रिकेट के लिए भारत की तरह दीवानगी है.

क्रिकेट में अक्सर उलटफेर और नए नए रिकॉर्ड हमने बनते और टूटते हुए देखे है लेकिन इस बार भारत के पडोसी देश ने टी20 क्रिकेट में सस्ते में आउट होकर पूरी दुनिया में अपनी बेइज्जती करवा ली है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो भारत का पडोसी देश जो सिर्फ 8 रनों पर ऑलआउट हो गयी है.

चीन की टीम 8 रनों पर ऑलआउट

W,W,W,W,W..' भारत के पड़ोसी मुल्क की क्रिकेट जगत में हो गई थू-थू, T20I में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 8 रन पर पूरी टीम पहुंची पवेलियन 1

आपको बता दें, कि ये देश कोई और नहीं बल्कि चीन है. चीन और भारत की टक्कर हर क्षेत्र में है और दोनों देश एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहते है. लेकिन क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहाँ अभी चीन भारत को लम्बे समय तक नहीं पछाड़ पायेगा. चीन ने क्रिकेट जरूर खेला जाता है लेकिन वहां पर अन्य देशों की तरह दीवानगी से उसे फॉलो नहीं किया जाता है.

दरअसल ये मैच चीन वुमेंस और थाईलैंड वुमेंस के बीच साल 2024 में खेला गया था. जिसमें चीन वुमेंस की टीम मात्र 8 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी और वो टी20 में सबसे कम स्कोर में आउट होने वाली टीमों में से भी एक बन गयी थी.

W,W,W,W,W..' भारत के पड़ोसी मुल्क की क्रिकेट जगत में हो गई थू-थू, T20I में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 8 रन पर पूरी टीम पहुंची पवेलियन 2

थाईलैंड ने बनाया था फाइटिंग टोटल

थाईलैंड वुमेंस और चीन वुमेंस के बीच ये मैच साल 2024 में खेला गया था. थाईलैंड वुमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फनिटा माया के 27 और नैंनापत ने 23 रनों का योगदान दिया था. हालाँकि इसके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी. थाईलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाये थे, चीन की तरफ से मेंगटिंग लिउ सबसे सफल गेंदबाज रही थी, उन्होंने 4 विकेट लिए थे.

थाईलैंड ने दर्ज की थी बड़ी जीत

थाईलैंड की टीम ने धीरे विकेट पर एक फाइटिंग टोटल खड़ा किया था. हालाँकि चीन के बल्लेबाज इस पारी में कुछ भी नहीं कर पायी थी और सभी बल्लेबाज सस्ते में निपट गयी थी. गोंग यूटिंग चीन की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थी. चीन की टीम की टीम की तरफ से 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे और उनकी टीम 8 रनों पर आउट हो गयी थी और थाईलैंड की टीम ने ये मैच 109 रनों से ये मैच जीत लिया था.

Also Read: ब्रेकिंग: IPL 2025 से एक दिन पहले फैंस को बड़ा झटका, क्रिकेट की बारीकियां समझने वाले दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!