खिलाड़ी: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इसी महीने भारत का दौरा करना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए अपना दावा और भी मजबूत करना चाहेगी.
तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा है और भारत उनके खराब फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहेगा. हालाँकि, यह टेस्ट सीरीज एक खिलाड़ी के लिए आखिरी श्रृंखला साबित हो सकती है.
16 अक्टूबर से होगी सीरीज की शुरुआत
दोनों टीमों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण होने वाली है और इसी वजह से इस श्रृंखला में भारत 3-0 से जीत हासिल करना चाहेगा. इस सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है और पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.
इसके अलावा दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है, जबकि 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच दोनों टीमें अंतिम मैच के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.
इस खिलाड़ी के लिए आखिरी हो सकती है यह सीरीज
दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कीवी टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साऊदी हैं. साऊदी के लिए यह सीरीज आखिरी साबित हो सकती है और वे इसके बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
साऊदी मौजूदा समय में 35 वर्ष के हैं और वे इसी को ध्यान में रखते हुए अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले वे टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे चुके हैं और अब क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं.
टिम साऊदी ने कप्तानी से दिया था इस्तीफा
बता दें कि हाल ही में ब्लैककैप्स ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था और वहां पर उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस श्रृंखला में हार के बाद ही साऊदी ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.
उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जो भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में भी कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.