IND vs NZ

खिलाड़ी: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इसी महीने भारत का दौरा करना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए अपना दावा और भी मजबूत करना चाहेगी.

तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा है और भारत उनके खराब फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहेगा. हालाँकि, यह टेस्ट सीरीज एक खिलाड़ी के लिए आखिरी श्रृंखला साबित हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

16 अक्टूबर से होगी सीरीज की शुरुआत

दोनों टीमों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण होने वाली है और इसी वजह से इस श्रृंखला में भारत 3-0 से जीत हासिल करना चाहेगा. इस सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है और पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.

इसके अलावा दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है, जबकि 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच दोनों टीमें अंतिम मैच के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.

इस खिलाड़ी के लिए आखिरी हो सकती है यह सीरीज

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कीवी टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साऊदी हैं. साऊदी के लिए यह सीरीज आखिरी साबित हो सकती है और वे इसके बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

साऊदी मौजूदा समय में 35 वर्ष के हैं और वे इसी को ध्यान में रखते हुए अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले वे टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे चुके हैं और अब क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Tim Southee

टिम साऊदी ने कप्तानी से दिया था इस्तीफा

बता दें कि हाल ही में ब्लैककैप्स ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था और वहां पर उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस श्रृंखला में हार के बाद ही साऊदी ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जो भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में भी कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी बार खेलकर संन्यास लेंगे ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी