Team India Squad: 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसी वजह से आने वाले समय में टीम इंडिया कई बड़ी टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। भारत ने काफी समय से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। टीम इंडिया आ आखिरी वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल था, जिसमें उसने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज और अब यूएई में टी20 फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप में हिस्स्सा ले रही है।
हालांकि, फैंस का वनडे में भारत (India) को खेलते देखने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि इस साल टीम इंडिया को 6 वनडे खेलने हैं। भारत की पहली सीरीज (India vs Australia) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच पर्थ में होगा। वहीं दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में तथा तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
इस सीरीज के बाद, टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है और उसके खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेली जानी हैं। इस दौरान 3 वनडे भी होंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से रांची में होगी। वहीं दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में खेला जाना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए लगभग एक जैसी 15 सदस्यीय टीम चुनी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की रोहित शर्मा को मिल सकती है कमान
टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा की वनडे से भी रिटायरमेंट की चर्चा चल रही थी लेकिन हाल ही में रोहित ने इन पर विराम लगाने का काम किया। रोहित ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बल्लेबाजी का अभ्यास किया और खुद को खेलने के लिए तैयार करते नजर आए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका कप्तान बनना तय हैं। वहीं अगर भारत को अच्छा परिणाम मिलता है तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी रोहित को ही कमान मिल सकती है।
शुभमन गिल का नाम वनडे में कप्तानी के लिए चर्चा में है लेकिन इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले 6 वनडे में टीम इंडिया (Team India ODI Captaincy) की कमान संभालते नजर आएं।
कई सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में कर सकते हैं वापसी
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत (India) को अभी से अपने कॉम्बिनेशन की तलाश करनी होगी, इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को वापस बुलाया जा सकता है। इन खिलाड़ियों ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा किया था। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के भी एक्शन में नजर आने की उम्मीद है। वहीं उनके साथ-साथ मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है।
मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खिलाया गया था और उनकी जगह हर्षित राणा बाजी मार ले गए थे। सिराज ने हालिया समय में काफी अच्छी गेंदबाजी की है, इसी वजह से वह वनडे टीम में दोबारा वापस आ सकते हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा
नोट: टीम इंडिया के इस 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन लेखक ने अपनी पसंद से किया है। BCCI द्वारा आधिकारिक स्क्वाड इससे अलग हो सकता है।
भारत (India) का ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | पर्थ |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडिलेड |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी |
भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला वनडे | 30 नवंबर | रांची |
दूसरा वनडे | 3 दिसंबर | रायपुर |
तीसरा वनडे | 6 दिसंबर | विशाखापट्ट्नम |