Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोलकाता में जीत की दहलीज पर भारत, कोच गंभीर की इस चाल से टीम इंडिया की मुट्ठी में पहला टेस्ट

India on the verge of victory in Kolkata, coach Gambhir's move puts Team India in the grip of the first Test.

Team India Kolkata Test: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बीच कोलकाता में जारी टेस्ट मैच अब समाप्ति की ओर अग्रसर हो गया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 63 रनों की लीड बना चुकी है। लेकिन डे 3 पर टीम इंडिया (Team India) आधे समय पर ही मैच अपने नाम कर लेगी और इसका सारा श्रेय जाता है भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को। तो आइए जानते हैं गौतम गंभीर की किस चाल की वजह से ऐसा हुआ।

जीत के करीब पहुंची Team India

Team India Kolkata Test
Team India Kolkata Test

बता दें कि पहले दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया (Team India) बल्लेबाजी कर रही थी और इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन था। लेकिन दूसरे दिन टीम इंडिया बड़ी ही जल्दी ऑल आउट हो गई और उसके बाद अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भी 93 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी है। उसने अभी महज 63 रनों की लीड बनाई है।

ऐसे में डे 3 पर टीम इंडिया तीन विकेट चटकाते ही रन चेस करने उतर जाएगी और बड़े ही आसानी से 80-100 रनों का टारगेट चेस कर मुकाबला अपने नाम कर लेगी।

यह भी पढ़ें: IND vs SA Kolkata Test Day 1 Stats: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, गिल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने 10 रिकॉर्ड

कुछ ऐसा रहा डे 2 का हाल

डे 2 पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंडियन क्रिकेट टीम एक विकेट के नुकसान पर 37 रन ही बना सकी थी। उम्मीद थी कि इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन ईडन गार्डन की पिच का हाल बिल्कुल अलग नजर आया और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) 189 रनों पर सिमट गई।

विरोधी टीम की ओर से हार्पर सबसे ज्यादा चार विकेट लेने में कामयाब रही। वहीं मार्को यानसन भी तीन विकेट लेने में सफल हुए। भारत के टॉप रन स्कोरर रहे केएल राहुल, जिन्होंने 39 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर भी 29 रन बनाने में कामयाब हुए। इस तरह से भारत ने 30 रनों की बढ़त बना ली और अपनी दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन किया और यह टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाने में कामयाब हुई है।

साउथ अफ्रीका ने इस तरह से 63 रनों की लीड बना ली है। इस समय साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान तेम्बा बावुमा 29 वहीं कोर्बिन बॉस एक रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए हैं। वहीं कुलदीप यादव भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

गंभीर की इस चाल से हुई विरोधी टीम पस्त

बता दें कि ईडन गार्डन में हमेशा स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है। यही कारण है कि हेड कोच गौतम गंभीर 4 स्पिनर्स के साथ उतरे हैं। कई लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे थे। लेकिन अब उनकी चाल का सभी को अंदाजा हो गया है। भारत (Team India) के स्पिनर्स ने दूसरे पारी में सातों के 7 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए थे। यानी अब तक इस मैच में 10 विकेट सिर्फ स्पिनर्स ने लिए हैं।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण जिओ हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 144 रन की विस्फोटक पारी से खुली वैभव सूर्यवंशी की किस्मत, खेलेंगे अफ्रीका टी20 सीरीज, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!