IND vs PAK

IND vs PAK: क्रिकेट जगत में जिन दो टीमों के बीच सबसे अधिक प्रतिद्वंदिता देखी जाती है तो उसमें भारत-पाकिस्तान राइवलरी सबसे ऊपर आएगा। ये दोनों टीमें जब भी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तो दर्शकों को एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला देखने को मिलता है।

अगर आप भी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले के प्रशंसक हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल पहले तो इन दोनों टीमों की टक्कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होनी थी, मगर उससे पहले अब कुल 4 बार इनका आमना-सामना होगा। कब और कहां ये महामुकाबले खेले जाएंगे, आइए विस्तार से जान लेते हैं।

IND vs PAK: इस साल 4 बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

IND vs PAK

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत आखिरी बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हुई थी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पड़ोसी देश को करारी मात दी थी। बता दें कि साल 2024 में ये दोनों टीमें 4 दफा मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। हालांकि अब मेंस टीम के नहीं, बल्कि वीमेंस टीम के मुकाबले खेले जाएंगे।

ये दोनों टीमें एशिया कप 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी। एशिया कप में भारत-पाक मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं अगर ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती हैं, तो एक बार फिर 28 जुलाई को इनके बीच मैच होगा। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 अक्टूबर को महिला टीमें खेलेंगे। साथ ही अगर ये दोनों फाइनल में पहुंची तो 20 जुलाई को इनके बीच मैच होगा।

एशिया कप 2024 में होगी अगली भिड़ंत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम अब श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2024 में एक दूसरे से लोहा लेने उतरेगी। दाम्बुला में इस मैच का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 बजे से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों इसके लिए भारत के स्क्वॉड की घोषणा कर दी। एशिया कप (Asia Cup 2024) में हरमनप्रीत कौर टीम की अगुवाई करेंगे

 यहां देखें ट्वीट:

Asia Cup 2024 के लिए भारत का स्क्वॉड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

रिजर्व प्लेयर: श्वेता सहरावत, सायका इशाक, तनुजा कंवर, मेघना सिंह

 

यह भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे का फेयरवेल, तो नीता अंबानी के 3 देवरों को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका!