इंडिया (India): चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अब अपने चरम सीमा पर पहुँचता जा रहा है. ग्रुप ए में मौजूद टीम इंडिया (India) को अपना आखिरी लीग मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है और इस मुकाबले में बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में आगे का भविष्य इसी मुकाबले पर टिका हुआ है, इसलिए टीम इंडिया इस मुकाबले में कोई गलती की गुंजाईश नही छोड़ेगी.
न्यूज़ीलैंड की टीम भारत को आईसीसी इवेंट्स में हमेशा परेशान करती है जिसकी वजह से टीम इंडिया इस मुकाबले में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है जिसमें ऑलराउंडर्स की भरमार देखने को मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है और किन खिलड़ियों का पत्ता कट सकता है.
वायरल फीवर से जूझ रहे हैं ऋषभ पंत
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में ऋषभ पंत को एक बार फिर जगह मिलती हुई नहीं दिख सकती है. आपको बता दें, कि ऋषभ पंत के इस समय दिन काफी ख़राब चल रहे है. उन्हें पहले मैच के शुरू होने के पहले चोट लग गयी थी और अब वो वायरल बुखार से जूझ रहे है. ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने प्रैक्टिस में ऐसा शॉट खेला था जिसमें उन्होंने ऐसा शॉट खेला था कि वो उनके बांये घुटने में लगी थी और ये उनका वही घुटना है जिसमें उनका एक्सीडेंट हुआ था.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नहीं मिल सकती ऋषभ को टीम में जगह
ऋषभ पंत को वायरल बुखार है इसकी जानकारी टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने दी थी. इस समय वो मेडिकल टीम की निगरानी में है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हुए प्रैक्टिस सत्र में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. ऋषभ को पूरी तरह से फिट होने में समय लग सकता है इसलिए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उन्हें टीम में जगह नहीं दी जा सकती है. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था ये भी एक वजह है जिसके कारण ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ रहा है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: 6,6,6,6,4,4,4,4….. क्रिस गेल ने मचाया भौकाल, बॉलर्स की धुनाई करते हुए ठोक डाला 317 रन का तिहरा शतक