भारत (India): चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर कोई भी आईसीसी इवेंट सभी में भारत (India) और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. चैंपियंस ट्रॉफी तो शुरू हो गयी है और भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है.
ये किसी भी आईसीसी इवेंट का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर मुकाबला होता है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है ताकि जीत दर्ज कर सकें.
कुलदीप यादव को किया जा सकता हैं ड्रॉप
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेली टीम में बदलाव कर सकती है. इस मैच में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम से बाहर किया जा सकता है. कुलदीप यादव ने चोट के बाद से जब से टीम इंडिया में वापसी की है तब से ही वो लगातार विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे है.
वो न तो विकेट लेने में सफल हो रहे है और न ही वो रनों की गति को काबू पाने में सफल हो रहे है. इसलिए उन्हें टीम से ड्राप करके मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है.
वरुण को मिल सकता हैं मौका
वरुण को आखिरी समय में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया था. उन्हें जायसवाल की जगह टीम में मौका दिया गया था. वरुण इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे थे जिसकी वजह से उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया गया था और अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह दे दी गयी थी.
पाकिस्तान के बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों को खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए वरुण को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है ताकि वो अपनी जादुई गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान करके विकेट ले सकें.
राहुल हो सकते हैं India की प्लेइंग इलेवन से बाहर
वहीँ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी टीम से ड्राप किया जा सकता है. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में ख़राब कीपिंग की थी. उन्होंने स्टंपिंग मिस की थी जिसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने उसका भरपूर फायदा उठाया था और बांग्लादेश को सम्मानित स्कोर तक पहुँचाया था.
बांग्लादेश के शुरुआती 5 विकेट गिर चुके थे इसलिए भारतीय टीम को इसका इतना नुकसान नहीं हुआ लेकिन बड़े मैच में एक गलती की वजह से मैच हार सकते है इसलिए उनकी जगह पर ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जा सकता है.
पाकिस्तान के विरुद्ध की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.