Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है और इसका पहला मुकाबला रविवार को ग्वालियर में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की और अब 9 अक्टूबर को यह दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए आमने-सामने होंगी.

भारतीय टीम को मिली जीत के बावजूद कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है और ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच से भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं.

Sanju Samson और अभिषेक शर्मा की हो सकती है छुट्टी

Sanju Samson

दरअसल, पहले टी-20 मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन दोनों बल्लेबाजों में से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. अभिषेक 16 और संजू 29 रन बनाकर ऑउट हो गए और ऐसे में अब उन्हें दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.

बता दें कि पहले टी-20 मैच में तीन साल बाद वापसी कर रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. ठीक इसी तरह दूसरे मैच में भी संजू (Sanju Samson) और अभिषेक को आराम दिया जा सकता है और नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

इन दो खिलाड़ियों को दिया जा सकता है मौका

अगर संजू (Sanju Samson) और अभिषेक को टीम से बाहर किया जाता है, तो उनके स्थान पर दो नए खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का शामिल है और इससे पहले वे मुंबई के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं.

तिलक के साथी के रूप में पारी की शुरुआत करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी भेजा जा सकता है. जितेश वैसे तो मध्य क्रम में खेलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन इस मैच में वे टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और एक मजबूत बैकअप तैयार करना चाहते हैं. ऐसे में वे टीम में बदलाव कर सभी प्लेयर्स को मौका देंगे और इसी कड़ी में दूसरे मैच की अंतिम ग्यारह में हमें यह बदलाव देखने को मिल सकता है.

दूसरे टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4….. सहवाग से 2 कदम आगे निकला उनका बेटा आर्यवीर, पंत की कप्तानी में 428 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कूटे रन