Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-राहुल

India's playing eleven announced for the semi-final match! Rohit-Gill opener, Kohli-Iyer-Rahul at number 3-4-5

(India): चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर से टीम इंडिया (India) सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम इंडिया पिछली 3 चैंपियंस ट्रॉफी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई है. साल 2017 में टीम इंडिया ख़िताब से एक कदम दूर रह गयी थी जबकि 2013 में ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. इस बार टीम इंडिया एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीतना चाहेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया इस खतरनाक प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.

रोहित और गिल कर सकते हैं ओपनिंग

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-राहुल 1

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाना है. हालाँकि अभी उनका मुकाबला किस टीम से है इस बारे में अभी पता नहीं चला है क्योंकि सामने वाले ग्रुप के सेमीफाइनल के लिए टीमों की स्थिति साफ नहीं हुई है, लेकिन टीम इंडिया को किसी भी टीम को हराने के लिए तैयार रहना चाहिए. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग शुभमन गिल और रोहित शर्मा करते हुए दिख सकते है. दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी अभी तक अच्छी साझेदारी की है और दोनों मैचों में टीम को तेज शुरुआत दिलाई है.

सेम प्लेइंग इलेवन के साथ जा सकती हैं India

वहीँ टीम इंडिया का मिडल आर्डर भी सेम रहना वाला है. क्योंकि उन्होंने अभी तक कोई ख़राब प्रदर्शन नहीं किया है. वहीँ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. क्योंकि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को लम्बे समय तक मौका देते है और अभी तो हर खिलाड़ी अच्छा कर रहा है जिसकी वजह से टीम में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है. हालाँकि शमी की इंजरी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है वरना तो प्लेइंग इलेवन शुरुआती दो मैचों में खेली है वो ही खेलते हुए दिख सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: अब सिर्फ ऐसा होने पर ही पाकिस्तान की टीम कर सकती सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, यही बचा अंतिम विकल्प

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!