इंडिया (India): चैंपियंस ट्रॉफी की 8 सालों के बाद वापसी हो चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कराची में हुए मैच से हुई है. न्यूज़ीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से धुल चटाई है. टीम इंडिया के लिए इन मुकाबलों पर नजर बनाना और भी जरुरी है क्योंकि ये दोनों टीमें इंडिया (India) के ग्रुप में ही है.
टीम इंडिया भी आज अपने चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत करेगी और उनका पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जायेगा. लेकिन इस मुकाबले से भी ज्यादा सभी की नजरें इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ पर है. पाकिस्तान और इंडिया के बीच ये मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जायेगा. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग एलेवेन भी लगभग तैयार है. तो चलिए जानते हैं कि भारत पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवेन कैसी दिख सकती है.
रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग
इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते है. दोनों काफी अच्छी फॉर्म में है इसलिए वही ओपनिंग कर सकते है वहीँ नंबर 3 पर विराट कोहली खेल सकते है, कोहली की जगह पर किसी को कोई शक नहीं है. वहीँ नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर खेल सकते है. श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से वो नंबंर 4 पर खेल सकते है.
वहीँ नंबर 5 पर टीम लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज को भेजना पसंद करती है जिसकी वजह से अक्षर पटेल को ऊपर भेजा जा सकता है. वहीँ नंबर 6 पर केएल राहुल खेलते हुए दिख सकते है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में फॉर्म में वापसी की थी, जिसकी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है. वहीँ नंबर 7 पर हार्दिक पांड्या खेल सकते है और नंबर 8 पर रविंद्र जडेजा खेलते हुए दिखेंगे.
गेंदबाजी की जिम्मेदारी शमी, अर्शदीप और कुलदीप के हाथों रहेगी
वहीँ आखिरी 3 खिलाड़ियों का बल्लेबाजी क्रम नहीं निश्चित है उनमें से कोई भी कभी भी ऊपर आ सकते है. नंबर 9 पर तेज गेंदबाज मोहममद शमी खेल सकते है जबकि नंबर 10 पर कुलदीप यादव खेलते हुए दिख सकते है और नंबर 11 पर बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह खेल सकते है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.