India playing eleven – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के समापन के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगली बड़ी सीरीज़ का ऐलान कर दिया। आपको बता दे अब टीम इंडिया (Team India) घरेलू सरज़मीं पर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने उतरेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) का हिस्सा भी है।
लिहाज़ा, इस सीरीज़ की शुरुआत अहमदाबाद से होगी और सबसे बड़ी चर्चा भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India playing eleven) को लेकर हो रही है। दरअसल, चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसमें कई अहम नाम शामिल हैं, लेकिन खास फोकस चार खिलाड़ियों पर है – अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और कप्तान शुभमन गिल।
शुभमन गिल: कप्तानी और बल्लेबाजी का जिम्मा
बता दे शुभमन गिल (Shubman Gill) इस अहम टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते है। क्यूंकि इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 754 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे। साथ ही खास तौर पर एजबेस्टन टेस्ट में उनकी 269 रनों की पारी ऐतिहासिक रही।
Also Read – अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तैयार, अक्षर, सिराज, प्रसिद्ध , कुलदीप …….
गिल (Shubman Gill) न सिर्फ रन बनाने में सफल रहे बल्कि नेतृत्व क्षमता में भी उन्होंने खुद को साबित किया। लिहाज़ा यही वजह है कि अहमदाबाद टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन (India playing eleven) के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी गिल ही हो सकते है।
अक्षर पटेल: घरेलू पिच पर ट्रंप कार्ड
इसके अलावा अहमदाबाद की पिच हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार रही है और ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel) भारत की प्लेइंग इलेवन (India playing eleven) का बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup) में उनका प्रदर्शन भले ही ऑलराउंडर के तौर पर मिला-जुला रहा हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अक्षर का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। क्यूंकि उनके पास घरेलू पिचों पर विकेट निकालने की खासियत है, साथ ही निचले क्रम पर वे बल्ले से भी टीम को अहम योगदान दे सकते हैं।
वॉशिंगटन सुंदर: ऑलराउंडर का संतुलन
भारत की प्लेइंग इलेवन (India playing eleven) लंबे समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश में थी जो गेंद और बल्ले दोनों से संतुलन बना सके। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इसी भूमिका के लिए अहमदाबाद टेस्ट में चुने गए हैं। साथ ही उनकी स्पिन गेंदबाजी अहमदाबाद की पिच पर कारगर साबित हो सकती है और बल्लेबाजी में भी वे संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं। सुंदर (Washington Sundar) को खास तौर पर लंबे फॉर्मेट में उनके धैर्य और तकनीक के लिए जाना जाता है।
कुलदीप यादव: फिरकी का मास्टर
एशिया कप 2025 (Asia Cup) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। साथ ही उन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। लिहाज़ा अहमदाबाद टेस्ट में उनकी ‘चाइनामैन’ फिरकी विपक्षी टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है। इसलिए वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी अक्सर स्पिन के सामने कमजोर दिखती है और ऐसे में कुलदीप भारत की प्लेइंग इलेवन (India playing eleven) में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन का संतुलन
असल में अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (India playing eleven) पूरी तरह संतुलित दिखाई देती है। क्यूंकि गिल की कप्तानी, अक्षर और सुंदर की ऑलराउंड क्षमता और कुलदीप की फिरकी से टीम का संतुलन मजबूत हुआ है। साथ ही इन खिलाड़ियों के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे तेज गेंदबाज भी आक्रमण में धार लाते हैं।
अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,और कुलदीप यादव जैसे नाम शामिल थे।
नोट: अहमदाबाद टेस्ट के लिए अभी तक टीम इंडिया (Team India) कि आधिकारिक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।
Also Read – रोहित-कोहली के बाद इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने में तुले कोच गंभीर, हर वक्त कर रहे सौतेला व्यवहार