India's playing eleven selected for the match against Pakistan, KL Rahul-Shami were dropped

इंडिया (India): चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (India) ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है. चैंपियंस ट्रॉफी की बहुत समय के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है. जिसके लिए फैंस काफी खुश है और वो इसका शुरू होना का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला जाना है.

टीम इंडिया पिछली बार का हार का बदला भी पाकिस्तान से लेना चाहेगी. टीम इंडिया को साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और वो इस बार किसी भी गलती करने के इरादे में नहीं है. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया किस प्रकार से दिख सकती है.

रैना ने चुनी टीम India की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन, केएल राहुल-शमी को निकाला गया बाहर 1

 

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है. उनके अनुसार टीम इंडिया को इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलना चाहिए तब जाकर वो चैंपियन बन सकती है. हालाँकि सुरेश रैना ने जो टीम चुनी है उसमें उन्होंने मोहममद शमी को टीम में जगह नहीं दी है.

जबकि शमी का आईसीसी इवेंट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने साल 2023 के वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, उसके बाद भी उन्होंने शमी को टीम में जगह नहीं दी है. उनके शमी को नहीं चुनने की सबसे बड़ी वजह उनकी फिटनेस पर सवाल है लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों पर उठ रहे सवालों का जवाब भी दे दिया है.

रैना ने राहुल को भी नहीं दी जगह

वहीँ उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को भी जगह नहीं दी है. उन्होंने राहुल की जगह पर ऋषभ पंत को टीम में रखा है. उनका मानना हैं कि टीम इंडिया के टॉप 6 में सभी दांये हाथ के बल्लेबाज है जिसकी वजह से दूसरी टीम लेग स्पिनर या लेफ्ट आर्म स्पिनर से गेंदबाजी कराकर टीम इंडिया को परेशान कर सकती है, इसलिए उन्होंने उसकी काट निकालने के लिए पंत को टीम में जगह दी है. वहीँ राहुल की पोजीशन के साथ लगातार छेड़छाड़ होता है जिसकी वजह से अन्य बल्लेबाजों का स्थान भी बदला जाता है ये भी कारण है जिसके चलते रैना ने पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

सुरेश रैना की प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेसय अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.

Also Read: 6,6,6,6,6,6..’, दुबई पहुंचे विराट कोहली ने पड़ोसी मुल्क का बनाया चूरमा, दनादन जड़े 6 छक्के, फिर खेली शतकीय पारी