टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड पहुंची भारत, श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KL-अय्यर ड्रॉप 1

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया से 2 खिलाड़ियों को ड्राॉप किया जा सकता है. बता दें कि भारत के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है और ऐसे में बड़ा कदम उठाया जा सकता है.

दरअसल, कीवी टीम के खिलाफ इस श्रृंखला से पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इन दोनों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

ब्लैककैपस के खिलाफ कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा दिखाई देंगे. रोहित ने भले ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था लेकिन वे अभी भी टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं. ऐसे में वही भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

अगर भारतीय टीम के लिहाज से देखें तो 3 मौचों की ये सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है. दरअसल, अगर टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर लेती है, तो उनका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचना लगभग तय हो जाएगा. ऐसे में कप्तान रोहित चाहेंगे कि वे इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करें.

KL Rahul और Shreyas Iyer को किया जा सकता है ड्राॉप

टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड पहुंची भारत, श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KL-अय्यर ड्रॉप 2

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में हमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और इसी कड़ी में दो मुख्य खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसमें राहुल और अय्यर का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

राहुल हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह से फ्लाॉप रहे थे और इसके बाद उन्हें टीम से ड्राॉप कर दिया गया था. ऐसे में उन्हें इस टेस्ट सीरीज से भी बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

अगर अय्यर की बात करें तो वो भले ही टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में हिट रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका कुछ प्रदर्शन नहीं रहा है और इसी वजह से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के पहले दो मैचों के बाद श्रेयस को ड्राॉप कर दिया गया था.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ईशान किशन, (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहमम्द सिराज, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली का नाम भी शामिल, तो KL-अय्यर को आखिरी मौका