Asia Cup: सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की युवा सेना ने एशिया कप (Asia Cup) में सभी टीमों को रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के बाद आज दूसरी फाइनलिस्ट टीम का नाम भी सामने आ जाएगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश में कोई भारत के साथ फाइनल में प्रवेश करेगी। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) किसी भी वक्त टीम की घोषणा कर सकती है।
लेकिन इससे पहले ही एक अन्य टीम की घोषणा हो गई है। जिसमें टीम की कमान रजत पाटिदार को सौंपी गई है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी टीम में वापसी हो रही है।
Asia Cup फाइनल से पहले हुआ टीम का ऐलान
चारो ओर एशिया कप (Asia Cup) फाइनल की धूम मची हुई है। भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर से एशिया कप (Asia Cup) का खिताब अपने नाम करने को पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले ही भारत ने आठ बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब अपने नाम किया हुआ है। अब टीम अपने नवें खिताब को अपने नाम करने के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन एशिया कप के फाइनल से पहले एक टीम की घोषणा हो गई है।
दरअसल भारत के घरेलू टूर्नामेंट इरानी कप के लिए अब रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा हो गयी है। इसमें केवल 2 टीम ही हिस्सा लेंगे जोकि रेस्ट ऑफ इंडिया और विदर्भ है। इन दोनो टीमों के बीच 1 अक्टूबर से 5 अक्टूहर के बीच एक पांच दिवसीय लंंबे प्रारूप का मैच खेला जाएगा।
रजत पाटीदार को बनाया गया कप्तान
इस मैच में बोर्ड ने रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी का जिम्मा रजत पाटिदार को सौंपा है। बोर्ड ने इस घरेलू टूर्नामेंट में बोर्ड ने रजत पाटीदार पर भरोस दिखाया है। पाटीदार के साथ बोर्ड ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। इसके साथ ही यह टीम युवा टेलेंट से भरी हुई है। अगर ये खिलाड़ी इस मैच में प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो उन्हें आगे आने वाले मैच में भारतीय टीम में जगह मिलने की संभावना है।
Here’s the Rest of India (ROI) squad to face 2024-25 Ranji Trophy champions Vidarbha in the #IraniCup 2025 🙌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pBnMsAgSNl
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 25, 2025
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बीच दिग्गज विकेटकीपर के घर पसरा मातम, पिता के अचानक निधन से टूट गया खिलाड़ी
Ishan Kishan की भी हुई वापसी
इस इरानी कप में बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी कराई है। ईशान का घरेलू टीम में आना उनके करियर के लिए अच्छा संकेत है। अगर ईशान किशन इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उम्मीदतन ईशान के लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुल सकते हैं। बता दें ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इसमें मौका देकर उनकी वापसी का एक संकेत दिया है।
Rest of India squad (Irani Cup)
रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।
यह भी पढ़ें: करूण नायर और शार्दुल को जानबूझकर अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ड्रॉप, इसके पीछे की बताई अजीबो गरीब वजह