पहले ही दिन हार की दहलीज पर पहुंचा भारत, ले डूबा कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला 1

रोहित शर्मा  (Rohit Sharma): टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) की हालत काफी बुरी है। टीम इंडिया पहले टेस्ट की पहली पारी में शर्मनाक स्कोर पर आल आउट हो गयी। टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गयी। मैच के पहले दिन बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था। बारिश के कारण पहले दिन का खेल बर्बाद होने की वजह से दूसरे दिन मैच 15 मिनट पहले शुरू होना था, ताकि पहले दिन के ओवर भी कवर किये जा सकें।

रोहित शर्मा का हैरान करने वाला फैसला

पहले ही दिन हार की दहलीज पर पहुंचा भारत, ले डूबा कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला 2

Advertisment
Advertisment

मैच के दूसरे दिन भी बारिश की आशंका थी लेकिन मैच अपने तय समय से शुरू हो सका था। मैच के दूसरे दिन 98 ओवरों का खेल होना था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित का ये फैसला काफी हैरान करने वाला था क्योंकि पिच कई दिनों से कवर के अंदर थी जिसकी वजह से पिच में काफी नमी थी। बादलों की वजह से और पिच में नमी होने के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की सम्भावना थी।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए ये घर जैसी कंडीशन बन गयी थी जहाँ पर उन के तेज गेंदबाजों को लाफ़ी मदद मिल रही थी जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने ने कंडीशन का भरपूर फायदा उठाया। टीम इंडिया के बल्लेबाज लहराती हुई गेंदों के सामने बिल्कुल बेबस नजर आये। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हो गए, चोट की वजह से शुभमन गिल की जगह नंबर 3 पर विराट कोहली आये। लेकिन वो भी खता खोले बिना पवेलियन लौट गए। गिल की जगह पर टीम में आये सरफराज खान भी शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

46 रनों पर ढेर टीम इंडिया

टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक ख़राब शॉट खेलते रहे और अपना विकेट गवांते रहे। टीम इंडिया के 9 बलबाज दहाई का आकंड़ा नहीं छू पाए जबकि 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। जिसमें विराट कोहली, सरफराज खान, के एल राहुल, जडेजा और आश्विन शामिल रहे। न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। टॉम लैथम सस्ते में निपट गए। लेकिन दूसरे छोर पर डेवोन कॉन्वे लगातार तेहि से रन बना रहे थे.

भारतीय खिलाडियों ने भी उन्हें और विल यंग को जमकर मौके दिए। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। इसी बीच ऋषभ पंत के घुटने में चोट लग गयी जिसकी वजह से उन्हें ग्राउंड छोड़कर जाना पड़ा। हालाँकि कॉन्वे अपना शतक पूरा करने से 9 रन से चूक गए। मिचेल और रचीं रविंद्र ने इसके बाद संभल कर खेलते हुए और कोई झटका नहीं लगने दिया। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए है। और वो भारत के स्कोर से 134 रनों आगे है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: IND vs NZ: पहले दिन के खेल में बने 12 गुस्सा दिलाने वाले रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया ने बनाया क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड