Bangladesh: भारतीय टीम के खिलाड़ी फिलहाल आराम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद 42 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है. ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इस श्रृंखला के लिए एक कमजोर टीम चुनी गई है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक छोटी टीम समझकर ऐसा स्क्वाड चुन सकती है. बात दें कि बांग्लादेशी टीम भारत का दौरा करने वाली है और इस दौरे पर टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है.
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है. दरअसल, भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि यादव को सिर्फ टी-20 फॉर्मेट के लिए देखा जा रहा है.
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड 2024 से पहले ऐसा माना का रहा था कि दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के नए कप्तान बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और BCCI ने सूर्या को टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. ऐसे में जब यादव सिर्फ टी-20 क्रिकेट ही खेलते हुए दिखाई देंगे तो वे इस श्रृंखला में भी भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए अगरकर बांग्लादेश के खिलाफ युवा खिलाड़ियों से भरी हुई टीम मैदान पर उतार सकते हैं और इसमें कुछ प्लेयर्स डेब्यू करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. इस बार टीम इंडिया (Team India) के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी अपना पदार्पण कर सकते हैं. इससे पहले भी उन्हें टीम इंडिया में चुना जा चुका है.
हर्षित के अलावा यश दयाल, सुयश शर्मा जैसे प्लेयर्स को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उनके अलावा आईपीएल में मुंबई के लिए खेलने वाले नेहाल वढेरा को भारतीय टीम का बुलावा आ सकता है और उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में भारत एक कमजोर टीम बांग्लादेश के खिलाफ उतार सकता है और मेहमान टीम के लिए जीत आसान हो सकती है.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, नेहाल वढेरा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान.