India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, क्योंकि काफी समय बाद भारतीय टीम घर पर टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी यह सीरीज काफी अहम है।
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 3 दिसंबर को टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया, जिसका कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। इंजरी से उबरकर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। वहीं शुभमन गिल का चयन फिटनेस पर डिपेंड करेगा।
India के स्क्वाड को देखने के बाद, चयन समिति के ये 3 फैसले हैं समझ से परे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अगर भारतीय स्क्वाड पर नजर डालें तो चयनकर्ताओं के द्वारा लिए गए 3 फैसले सवालों के घेरे में हैं। ये फैसले देखकर समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इन्हें क्यों लिया गया और इनकी जरूरत क्या थी। चलिए आपको इस लेख में हम आपको वो 3 फैसले बताते हैं।
1. इंजरी से पूरी तरह फिट ना होने के बावजूद शुभमन गिल को चुनना
कोलकाता टेस्ट में गर्दन की इंजरी का शिकार होने वाले भारत (India) के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चयन तय नहीं माना जा रहा था, क्योंकि वो अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने गिल का बतौर उपकप्तान चयन कर लिया। हालांकि, उनकी भागीदारी तभी हो पाएगी, जब वो फिट हो पाएंगे और शुरूआती मैचों में खेलने संदिग्ध नजर आ रहा है।
ऐसे में अनफिट गिल को चुनने के बजाय चयनकर्ता किसी अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह मौका दे सकते थे। भारत (India) के पास यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के विकल्प थे लेकिन अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पता नहीं, क्योंकि अनफिट गिल पर दांव लगाने का फैसला किया।
2. संजू सैमसन को मौका देना
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथ से शुभमन गिल के कारण ओपनिंग स्पॉट छिन चुका है। इसके बाद से सैमसन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ रही है, जहां वो अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सैमसन को भारत (India) की प्लेइंग 11 से ड्रॉप भी कर दिया गया था और उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया गया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी जितेश शर्मा चुने गए हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है। इसी वजह से सैमसन को ड्रॉप कर दूसरे विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता था, जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना अच्छे से जानते हैं।
3. फिनिशर रिंकू सिंह को ड्रॉप करना
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चयनकर्तओं ने भारत (India) के स्क्वाड में रिंकू सिंह को जगह नहीं दी है, जो टी20 इंटरनेशनल में काफी समय से फिनिशर के रूप में चुने जा रहे थे। रिंकू को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर कर दिया गया। हार्दिक पांड्या के अलावा स्क्वाड में अन्य कोई मजबूत विकल्प फिनिशर का नहीं नजर आ रहा है। ऐसे में यह नहीं समझ आ रहा है कि इस फैसले के पीछे चयन समिति की क्या सोच रही होगी।
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत (India) का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced.
Details ▶️ https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025