Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम हो सकती है ऐसी, बुमराह-हार्दिक फिर से बाहर

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए India की टीम हो सकती है ऐसी, बुमराह-हार्दिक फिर से बाहर

India vs New Zealand: 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के बाद, दोनों टीमों के बीच 5 टी20 भी होने हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से काफी अहम हैं। इसी वजह से टीम इंडिया का वनडे वनडे स्क्वाड कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर ही नजर आ सकता है।

जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम माना जा रहा है। यही कारण है कि भारत (India) अपने दो प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज से रेस्ट दे सकते है, ताकि इनका वर्कलोड मैनेज हो सके और ये फिट रहें।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बुमराह और पांड्या को मिलेगा आराम!

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए India की टीम हो सकती है ऐसी, बुमराह-हार्दिक फिर से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team)का चयन अभी नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार 3 या 4 जनवरी को स्क्वाड की घोषणा हो सकती है। हालांकि, इससे पहले एक अहम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे मुकाबलों से आराम दिया जा सकता है, ताकि वो टी20 सीरीज और फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तरोताजा रहें।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा है, जो 21 से 31 जनवरी के बीच होनी है। इस सीरीज की अहमियत और फिर टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, बुमराह और पांड्या को वनडे मैचों के लिए शायद ही चुना जाएगा ताकि वे अधिक महत्वपूर्ण टी20 मैचों के लिए तरोताजा रह सकें।

लंबे समय से भारत (India) के लिए वनडे में नजर नहीं आए हैं बुमराह और पांड्या

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का वर्कलोड मैनेजमेंट काफी समय से चल रहा है। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में सिर्फ टी20 में ही टीम इंडिया (Team India)के लिए खेलते नजर आए हैं। बुमराह ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से ही वो इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं। बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की उम्मीद थी लेकिन वो इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था।

बात अगर हार्दिक पांड्या की करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से पांड्या सिर्फ टी20 में ही भारत (India) का प्रतिनिधित्व करते नजर आए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक इंजरी के कारण नहीं जा पाए थे। तब माना जा रहा था कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर उनकी वापसी टी20 सीरीज में हुई।

हार्दिक के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से रेस्ट मिल सकता है। हालांकि, वो विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने सभी प्लेयर्स को कम से दो मैच खेलने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में हार्दिक दो या तीन मैचों के लिए बड़ौदा की टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत (India) का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा

FAQs

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
11 जनवरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से किन दो भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है?
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टीम को लगा एक और बड़ा झटका, सिडनी टेस्ट से पहले 232 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!