चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर जितने भी कयास लगाए जा रहे थे, आईसीसी ने अब उन सभी कायसों को विराम दे दिया है और इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा तो यह पहले भी कहा जा रहा था कि, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसी वजह से पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने अपना विरोध दर्ज कराया था और आईसीसी के फैसले के
अनुसार, भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट के लिए न्यूट्रल वेन्यू में अपने मैच खेलने होंगे। लेकिन इस हाइब्रिड मॉडल के बावजूद भी अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा नुकसान हो गया है।
Champions Trophy की वजह से हुआ बड़ा नुकसान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। चूंकि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग बीसीसीआई ने उठाई थी तो यह मांग पूरी हो गई है। लेकिन इसके बावजूद अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि, अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की छवि के ऊपर भी बात उठेगी।
भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को हाइब्रिड में आयोजित कराने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मान तो गया है लेकिन उन्होंने इसके पीछे बड़ी शर्त बीसीसीआई से मनवाई है। अब साल 2026 में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। इसके साथ ही अगर पाकिस्तान की टीम टॉप 4 के लिए क्वालिफ़ाई करती है तो फिर इस टूर्नामेंट के 2 नॉकआउट मुकाबले भी श्रीलंका में ही आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही एशिया कप 2025 में भी पाकिस्तान भारत का दौरान टाल कर न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर सकती है।
भारत की छवि पर उठ रही हैं उँगलियाँ
आईसीसी के प्रॉफ़िट में सबसे बड़ी हिस्सेदार भारत की है और इसके अलावा भारत से ही आईसीसी को सबसे अधिक रेवेन्यू प्राप्त होता है। ऐसे में अब अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम को नहीं भेजती है तो इससे भारत के ऊपर सवाल खड़े किए जाएंगे। क्रिटिक्स का कहना है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को किसी भी कीमत में आईसीसी और पाकिस्तान के सामने झुकना नहीं चाहिए था।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4…. 12 छक्के, 14 चौके, दिल्ली कैपिटल्स में आते ही खूब गरजा ये बल्लेबाज, 153 रनों की पारी खेल मचा डाली तबाही