भारत

भारत और पकिस्तान (IND VS PAK) के बीच जब भी मुक़ाबला होता है दोनों ही टीमों पर एक अलग किस्म का प्रेशर होता है. फैंस भी दोनों के मुक़ाबलों के लिए इंतज़ार करते है. दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला हमेशा दातों तले ऊँगली दबाने वाला होता है. भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला कभी भी कहीं भी हो आपको इस मुक़ाबले में रोमांच की कमी नहीं मिलेगी.

आज ऐसे ही एक मुक़ाबले के बारे में आपको बताने जा रहे है. इस मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी थी. साथ ही मात्र एक रन से भारत ने इस मुक़ाबले को अपने नाम किया था.

पाकिस्तान अंडर 19 की उड़ गयी थी नींद

INDIA

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंडर 19 मुक़ाबले की. साल 2012 में भारत अंडर 19 और पाकिस्तान अंडर 19 विश्वकप का क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेल रहे थे. इस मुक़ाबले में भारत की कमान उन्मुक्त चंद ने संभाली थी. वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आज़म के हाथों में थी. ये मुक़ाबला आयरलैंड में खेला गया था. पाकिस्तान अंडर 19 इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45.1 ओवर में 136 रन बना कर ऑल आउट हो गयी थी.

बाबर आज़म ने जड़ा था अर्धशतक

वहीं इस तगड़े मुक़ाबले में पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने आए बाबर आज़म ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. बाबर ने इस मुक़ाबले में 109 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 50 रन बनाये थें. बाबर ने इस दातों टेल ऊँगली दबा देने वाले मुक़ाबले में 45.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. बाबर की इस पारी के बदौलत ही पाकिस्तान अंडर 19 की टीम ने 100 का आंकड़ा छुआ था.

एक रन से जीता था भारत

वहीं 137 रनों का पीछा करने उतरी भारत अंडर 19 की टीम ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए थे. भारत के बल्लेबाज़ बाबा अपराजित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 97 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी. बाबा ने 52.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 4 चौके भी लगाए थे. अंत में भारतीय टीम ने इस मुक़बले को मात्र एक रन से अपने नाम किया था. भारतीय टीम ने 48 ओवर में 9 विकेट गवा कर 137 रन बनाये थे और इस मुक़ाबले को अपने नाम किया था.

Also Read : चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैचों से हो गई पॉइंट्स टेबल की तस्वीर साफ़, भारत समेत इन 3 टीमों का सेमीफाइनल खेलना तय