Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

India U19 vs Pakistan U19 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

India U19 vs Pakistan U19 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

India U19 vs Pakistan U19 MATCH PREVIEW: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार सभी को रहता है। दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज अब सीनियर और जूनियर लेवल पर बंद हो चुकी हैं। इसी वजह से एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट में ही इनके बीच मुकाबला खेला जाता है। 15 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है।

हालांकि, उससे पहले ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला टूर्नामेंट के सुपर सिक्स स्टेज के तहत होना है। ऐसे जानते हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी।

India U19 vs Pakistan U19 मैच प्रीव्यू

India U19 vs Pakistan U19 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स स्टेज का रोमांच 1 फरवरी को दोगुना हो जाएगा, जब भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाजा से दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। वहीं, दोनों देशों के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए भी मैदान के अंदर भी गर्मागर्मी की उम्मीद की जा सकती है।

India U19 vs Pakistan U19 मैच डिटेल्स

  • मैच: भारत बनाम पाकिस्तान 
  • मैच नंबर: 36
  • स्टेडियम: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो 
  • तारीख:  1 फरवरी 
  • समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे 
  • लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, JioHotstar ऐप/वेबसाइट

India U19 vs Pakistan U19 यूथ वनडे में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • कुल मैच: 29
  • भारत: 16 जीत 
  • पाकिस्तान: 12  जीत 
  • टाई: 1
  • बेनतीजा: 0

India U19 vs Pakistan U19 मैच के लिए पिच रिपोर्ट

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। पिच पर गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ता जाता है। हालांकि, मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में जो मुकाबले हुए हैं, उसमें गेंदबाजों को काफी मदद मिली है, क्योंकि ओवरकास्ट कंडीशंस भी देखने को मिली हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 250 से ऊपर का स्कोर बनाने को देखना होगा।

India U19 vs Pakistan U19 मैच के लिए वेदर रिपोर्ट

1 फरवरी को बुलवायो में मौसम गर्म और थोड़ा नम रहेगा — दिन में लगभग 26-28 °C और रात में ~16-17 °C रहने की संभावना है। फरवरी में बारिश के दिन कुल मिलाकर कुछ हो सकते हैं, लेकिन लगातार बारिश की उम्मीद कम है। धूप और बादल दोनों दिखाई दे सकते हैं, तो ODI मैच के लिए मौसम कुल मिलाकर खेल-अनुकूल रहेगा, पर हल्की वर्षा और बादलों की थोड़ी संभावना भी हो सकती है।

दोनों टीमों के स्क्वाड में इंजरी अपडेट

India U19 vs Pakistan U19 मैच से पहले दोनों टीमों की तरफ से इंजरी को लेकर साफ़ जानकारी उपलब्ध नहीं है। मैच में अभी समय है और प्रेस कॉन्फ्रेंस होने पर ही जानकारी सामने आ पाएगी। हालांकि, अभी के अनुसार सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं।

India U19 vs Pakistan U19 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

India U19 की संभावित प्लेइंग 11: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन

Pakistan U19 की संभावित प्लेइंग 11: समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेटकीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, अली रजा

FAQs

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स का मुकाबला कब खेला जाना है?
1 फरवरी
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स का मुकाबला किस मैदान पर खेला जाना है?
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में बेंच ही गर्म करते नजर आएंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लीग मैच से लेकर फाइनल तक नहीं मिलेगा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!