India vs Pakistan ICC Womens World Cup 2025 6th MATCH PREVIEW: 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। अब उसे अपना दूसरा मैच खेलना है।
हालांकि, यह मैच भारतीय टीम को भारत में नहीं, बल्कि श्रीलंका में खेलना है, क्योंकि उसका सामना पाकिस्तान से है। तो आइए इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड आंकड़े सहित अन्य सभी चीजों के बारे में।
India vs Pakistan, महिला वर्ल्ड कप के छठे मैच का प्रीव्यू
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का छठा मैच चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा। भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका का सामना किया था, जबकि पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश से टक्कर ली थी। दोनों ही टीमों का प्रयास एक-दूसरे को हराना होगा, क्योंकि हाल ही में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच जो हुआ, उससे दबाव काफी ज्यादा है।
India vs Pakistan, ICC Womens World Cup 2025 के छठे मैच की डिटेल्स
मौजूदा महिला वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच गुवाहाटी में खेला था लेकिन उसे पाकिस्तान से भिड़ने के लिए कोलंबो आना पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का यह मैच रविवार, 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसका वेन्यू आर प्रेमदासा स्टेडियम है।
इस मैच की शुरुआत लोकल और भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से ही होगी। इसका टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।
- मैच: भारत बनाम पाकिस्तान
- मैच नंबर: 6
- स्टेडियम: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- समय: लोकल और भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे
- लाइव स्ट्रीम: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप और वेबसाइट
India vs Pakistan, पिच रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान का मैच कोलंबो के लोकप्रिय आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है। वैसे तो यहां बल्लेबाजी आसान मानी जाती है लेकिन जब पिच धीमी होती है तो फिर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। इसी वजह से यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। यहां पर अभी तक खेले गए 178 वनडे मैचों में 98 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 68 में रन चेज करने वाली टीम जीती है। पहली पारी में औसत स्कोर 233 और दूसरी पारी में औसत स्कोर 191 है।
India vs Pakistan महिला टीमों के बीच मैच वाले दिन मौसम का कैसा रहेगा हाल?
कोलंबो का मौसम 5 अक्टूबर को थोड़ा सा बिगड़ा हुआ रहेगा, क्योंकि सुबह बारिश के आसार हैं। हालांकि, दोपहर के बाद बारिश की संभावना कम है लेकिन बादल छाए रहेंगे। ऐसे में शुरूआती समय में तेज गेंदबाजों को फायदा हो सकता है। यहां पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
- मौसम: बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना
- अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 26-27 डिग्री सेल्सियस
India vs Pakistan महिला टीमों के वनडे में हेड टू हेड आंकड़े
- कुल मैच: 11
- भारतीय महिला टीम: 11
- पाकिस्तान महिला टीम: 0
- बेनतीजा: 0
- टाई: 0
India vs Pakistan, महिला वर्ल्ड कप के छठे मैच का स्कोर प्रेडिक्शन
पहले 10 ओवर का स्कोर
- भारत: 60-70 रन
- पाकिस्तान: 40-50 रन
30 ओवर का स्कोर
- भारत: 170-180 रन
- पाकिस्तान: 130-140 रन
फाइनल स्कोर
- भारत : 270-280 रन
- पाकिस्तान : 240-250 रन
India vs Pakistan महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल
India vs Pakistan महिला वर्ल्ड कप के छठे मैच का संभावित विजेता
भारतीय महिला टीम