India vs South Africa, 3rd T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (Ind vs Sa T20 Series) का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला गया और इस मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकटों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
Team India ने जीता धर्मशाला टी20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया और इस मैच में इंडियन टीम को 118 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 15.5 ओवर में ही 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली।
सिर्फ 117 रन बना सकी साउथ अफ्रीका
भारत के सामने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। शुरुआत से ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते रहे और 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर 117 रन के स्कोर पर टीम ऑल आउट हो गई। इस दौरान इसके कप्तान एडेन मार्क्रम ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। एडेन ने 46 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से बेहतरीन ऐतिहासिक पारी खेली।
वहीं दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे डोनोवन फरेरा, जिनके बल्ले से 15 गेंदों में 20 रनों की पारी देखने को मिली। भारतीय टीम की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट लिया। इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए।
Shivam Dube with the winning runs 🥳#TeamIndia register a 7-wicket win in Dharamshala and lead the series 2⃣-1⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TUodMWQAo5
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया 2026 T20 World Cup के सेमीफाइनल का दावेदार
7 विकेट रहते भारत ने जीता India vs South Africa 3rd T2OI मैच
साउथ अफ्रीका के 118 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी तेज तर्रार शुरुआत की। आज के मुकाबले में न ही शुभमन गिल और न ही अभिषेक शर्मा ने अपना जल्दी विकेट गंवाया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए कुल 60 रनों की साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 15.5 ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 18 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इस टीम के तीसरे टॉप रन गेटर तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 25 रन बनाए। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का तीसरा मैच किसने जीता?
यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से दी करारी शिकस्त, गेंद के साथ चमके वैभव सूर्यवंशी