India vs West Indies, 1st Test, WEATHER REPORT: भारत में एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। लगभग एक साल बाद टीम इंडिया अपने घर कोई टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी। घर पर भारत ने अपनी पिछली सीरीज अक्टूबर-नवंबर, 2024 में खेली थी।
उसमें टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसने 3-0 से टीम इंडिया को हराकर इतिहास रच दिया था। अब भारत का सामना वेस्टइंडीज (India vs West Indies) से होना है।
घर पर वेस्टइंडीज की टेस्ट में 7 साल में पहली बार मेजबानी कर रहा भारत
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2023 में खेली गई थी, जब टीम इंडिया ने कैरेबियाई देश का दौरा किया था। हालांकि, इनके बीच भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज 2018 में हुई थी। ऐसे में 7 साल बाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को भारत में खेलने का मौका मिला है। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) टेस्ट सीरीज की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं, दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है, जो 10 अक्टूबर से शुरू होना है। ऐसे में फैंस के बीच घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को टेस्ट में देखने के लिए काफी उत्साह है।
मौसम बिगाड़ सकता है India vs West Indies टेस्ट सीरीज का रोमांच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच बारिश के कारण बिगड़ सकता है। भारत में मानसून जाने की कगार पर है लेकिन जाते-जाते देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ विदाई ले रहा है। इसका असर अहमदाबाद और दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। इसी वजह से फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है, क्योंकि बारिश अगर खेल के दौरान आती है तो फिर बार-बार मैच रुकता है। इससे खेल के रोमांच का प्रवाह भी बाधित होता है।
India vs West Indies टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अहमदाबद में बारिश ने दी दस्तक
2 अक्टूबर से होने वाले पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम कड़ी तैयारियों में लगी हुई है। वहीं आज अहमदाबाद में भारतीय टीम का भी अभ्यास सत्र दोपहर 1:30 बजे से होना था लेकिन इससे पहले सुबह से कई बार बारिश का खलल देखने को मिला। हालांकि, बाद में बारिश रुक गई और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं।
हालांकि, पहले टेस्ट के दौरान भी कहीं बारिश ना आ जाए, इसको लेकर फैंस के मन में चिंता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदीबाद में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
अहमदाबाद टेस्ट (India vs West Indies) के दौरान कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट के दौरान मौसम का हाल थोड़ा गड़बड़ रहने वाला है, क्योंकि इसमें बारिश का साया रहेगा। पहले दिन बादलों के छाए रहने का अनुमान है और बाद में बारिश भी हो सकती है। हालांकि, दूसरे दिन उमस और बीच-बीच में बादल आने का प्रेडिक्शन है। वहीं बारिश की संभावना भी है।
तीसरे दिन उमस भरा मौसम रहेगा और धूप निकलने का भी अनुमान है। ऐसे में उम्मीद है कि खेल बाधित नहीं होगा। हालांकि, चौथे और पांचवें दिन मैच गया तो बारिश के रुक-रुक कर होने की संभावना जताई गई है।
नीचे टेबल में तारीख के अनुसार पांचों दिन के मौसम का हाल बताया है:
तारीख | मौसम का पूर्वानुमान | उच्च / न्यूनतम तापमान (°C) | विवरण |
---|---|---|---|
2 अक्टूबर | अधिकतर बादल छाए रहेंगे, बाद में बारिश संभव | 32 / 25 | कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना |
3 अक्टूबर | उमस भरा मौसम, बादलों के बीच धूप, हल्की बारिश संभव | 33 / 25 | दोपहर में हल्की बारिश संभव |
4 अक्टूबर | उमस भरी धूप और बादल | 33 / 25 | गर्मी और कुछ बादल |
5 अक्टूबर | उमस भरा मौसम, पहले धूप फिर बादल, बारिश | 32 / 24 | दोपहर में बारिश की संभावना |
6 अक्टूबर | उमस भरा मौसम, कभी-कभी बारिश | 32 / 24 | कभी-कभी बारिश हो सकती है |
FAQs
भारत ने अहमदाबाद में अपना आखिरी टेस्ट कब खेला था?
यह भी पढ़ें: कब कहाँ और कैसे देखें India vs West Indies के बीच की टेस्ट सीरीज, जानें किधर आएगी फ्री LIVE स्ट्रीम