India vs West Indies, 2nd Test MATCH PREVIEW: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घरेलू टेस्ट सीजन का आगाज कर चुकी है। भारत का सामना वेस्टइंडीज से हो रहा है और दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है।
India vs West Indies सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया था और अब दूसरा मैच खेला जाना है, जिस पर सभी की नजर है।
India vs West Indies, 2nd Test मैच प्रीव्यू
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी। अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया ने पारी व 140 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
पहले टेस्ट में भारत के सामने वेस्टइंडीज की टीम हर विभाग में फिसड्डी साबित हुई। सबसे ज्यादा निराश उनके बल्लेबाजों ने किया। हालांकि, अब कैरेबियाई टीम दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी और सीरीज ड्रॉ कराने के इरादे से उतरेगी। वहीं भारतीय टीम का प्रयास दूसरा टेस्ट भी अपने नाम कर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने का होगा।
India vs West Indies, 2nd Test से जुड़ी अहम जानकारी
- मैच: भारत बनाम वेस्टइंडीज
- मैच नंबर: 2
- स्टेडियम: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- मैच शुरू होने की तारीख: 10 अक्टूबर
- समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे
India vs West Indies, 2nd Test पिच रिपोर्ट और वेन्यू डिटेल्स
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है। जैसे-जैसे टेस्ट में खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे स्पिनर्स भी भूमिका में आ जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली होने की उम्मीद है और काली मिट्टी से बनी पिच इस्तेमाल की जाएगी। ऐसे में इसी हिसाब से दोनों ही टीमें अपना कॉम्बिनेशन लेकर उतर सकती हैं।
इस वेन्यू पर अब तक 37 टेस्ट खेले हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सिर्फ 6 में जीत हासिल की है। वहीं जिस टीम ने पहले गेंदबाजी की है, उसे 14 में जीत मिली है। औसत स्कोर की बात करें तो यहां पर पहली पारी के दौरान 340 और दूसरी के दौरान 315 रहता है। वहीं तीसरी पारी में 233 और चौथी में 163 रहता है।
दिल्ली में टेस्ट में बना सबसे बड़ा टोटल 644/8 का है, वहीं सबसे छोटा टोटल 75/10 का है। वहीं, यहां पर टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 276/5 का चेज हुआ है। जबकि 207 का न्यूनतम स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड हुआ है।
India vs West Indies, 2nd Test में कैसा रहेगा मौसम?
पहला दिन – 29 °C / 20 °C, धूप निकलेगी रहेगी
दूसरा दिन – 30 °C / 20 °C, दूसरे दिन भी मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी
तीसरा दिन – 30 °C / 20 °C, धूप रहेगी और बारिश की संभावना नहीं
चौथा दिन – 31 °C / 19 °C, हल्की धुंध की उम्मीद
पांचवां दिन – 31 °C / 20 °C, फिर से धुंध की उम्मीद
नोट: इसमें तापमान हमने अधिकतम/न्यूनतम का पैटर्न में दर्शाया है। वहीं मौसम की जानकारी अनुमानित है। मैच वाले दिनों में बदलाव भी हो सकता है।
India vs West Indies, 2nd Test का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं इसकी स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी।
India vs West Indies टेस्ट में हेड टू हेड
- खेले गए मैच: 101
- भारत जीता: 24
- वेस्टइंडीज जीता: 30
- ड्रॉ: 47
India vs West Indies, 2nd टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत का स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, एन जगदीसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह कुलदीप यादव, देवदत्त पडीक्कल, नितीश कुमार रेड्डी
वेस्टइंडीज का स्क्वाड: जॉन कैंपबेल, टी चंद्रपॉल, एलिक एथानाजे, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोहान लेने, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन, जेडिया ब्लेड्स, केवलन एंडरसन, टेविन इमलाच
दिल्ली टेस्ट के लिए India और West Indies की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11: टेविन इमलाच, जॉन कैंपबेल, एलिक एथानाजे, केवलन एंडरसन, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस (कप्तान), जेडिया ब्लेड्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडेन सील्स
FAQs
भारत का दिल्ली में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है?
दिल्ली में टीम इंडिया को आखिरी बार टेस्ट में कब हार मिली थी?
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक-पंत की वापसी, ये 2 खिलाड़ी बाहर