INDIA

INDIA: टीम इंडिया(TEAM INDIA) ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में दबदबा साफ दिख रहा है। अगर टीम इसी तरह फॉर्म में रही तो इस सीरीज को जीतना भारत के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ एक बार फिर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है जोकि फरवरी 2027 में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया आईए जानते हैं।

रोहित-कोहली नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा

फरवरी 2027 में खेले जाने वाले इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इसका हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि इस सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दोनों खिलाड़ियों WTC 2024 के फाइनल के बाद रोहित और विराट टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। दोनों के बढ़ते उम्र के साथ ही लगातार प्रदर्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

शुभमन जायसवाल संभाल सकते हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी

टीम को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारत की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने खुद को साबित किया है और उनका साथ शुभमन गिल दे सकते हैं। शुभमन भी भारत के सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। बता दें यशस्वी जायसवाल ने का टेस्ट क्रिकेट में औसत बहुत शानदार रहा है। जायसवाल वर्तमान में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली है।

ये हो सकती है इंडिया की संभावित टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवला, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीप और कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, वाशिगंटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्जुन तेंदुलकर।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 AUCTION: ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिके, श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान; जानिए अर्शदीप, रबाडा और स्टार्क की कीमत