India will also play 3 ODIs against New Zealand, 9 players from the current Test series will participate, this will be the 15-member team

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की। जबकि अब सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से अपने घर पर कीवी टीम के खिलाफ 36 साल बाद टेस्ट में हार मिली है।

जिसके चलते अब टीम इंडिया सीरीज के अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी। बता दें कि, न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया को अब 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस वनडे सीरीज में वर्तमान टेस्ट टीम से कुल 9 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा सकती है

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI भी खेलेगा भारत, वर्तमान टेस्ट सीरीज वाले 9 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, ये होगी 15 सदस्यीय टीम 1

बता दें कि, अभी न्यूजीलैंड के साथ केवल 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। जबकि इसके बाद साल साल 2026 जनवरी में न्यूजीलैंड टीम दोबारा से भारत के दौरे पर आ सकती है।

इस दौरान इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच आखिरी बार वनडे सीरीज साल 2023 में खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया 3-0 से सीरीज जीती थी।

वर्तमान टीम से 9 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया अभी कीवी टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि अब जनवरी 2026 में खेली जाने वाले न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में इस वर्तमान टेस्ट टीम से 9 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल हो सकता है। यह सभी खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हो सकते हैं।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! अभिमन्यु-ऋतुराज समेत 5 खिलाड़ियों का डेब्यू