India will also play 3 ODIs and 5 T20s in Australia, Rohit-Kohli also included, a total of 21 Indian players will get a chance

न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में 3-0 से हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेलनी है। यह सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इन चर्चाओं के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 21 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया से होगी 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज

Team India

बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ साल 2025 (अक्टूबर-नवंबर) में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जाएगी और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो सिर्फ रोहित-विराट ही नहीं बल्कि कई अन्य सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलते दिख सकते हैं रोहित-कोहली

दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्ति के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिस वजह से ऐसा माना जा रहा था कि दोनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से भी संन्यास ले लेंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। बल्कि यह दोनों दिग्गज 2027 एकदिवसीय वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

इन 21 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (वनडे), विराट कोहली (वनडे), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, नई टीम इंडिया का चयन, अब ये सभी भारतीय खिलाड़ी हो रहे ऑस्ट्रेलिया रवाना