India will also play 3 ODIs with Africa in December, these 15 Indian players will leave, Rohit-Kohli's names missing

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने अभी तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में अब तक दो मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा, जिसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच साउथ अफ्रीका के साथ होने जा रही वनडे सीरीज की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और उन चर्चाओं के अनुसार भारत और अफ्रीका के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे दिग्गज खेलते दिखाई नहीं देंगे। तो आइए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल नवंबर और दिसंबर के बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि भारत ने खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं और रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर रह सकते हैं।

रोहित-विराट हो सकते हैं टीम से बाहर

rohit sharma and virat kohli

दरअसल, मौजूदा जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के साथ ही भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस वजह से साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।

यही नहीं बल्कि मोहम्मद शमी, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई खुद से टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सचिन-द्रविड़ के बेटे के साथ सहवाग के भांजे का डेब्यू