INDIA: भारत और ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट मुकाबला एडिलेड में होने जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने अपने नाम किया है। इस सीरीज के बाद भारत को कई टेस्ट सीरीज खेलना है। टीम इंडिया को साल 2026 में श्रीलंका दौरे पर जाना है। आईए जानते हैं इस दौरे के लिए क्या हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया-
बुमराह हो सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया को BGT के बाद कई देशों के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है इस कड़ी में भारत को श्रीलंका के साथ अगस्त 2026 में 2 टेस्ट सीरीज खेलना है इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है और रोहित की गैरमौजूदगी में टेस्ट फॉर्मेट में बुमराह से बेहतर कप्तान नहीं होगा।
बुमराह बतौर कप्तान
बता दें जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी की थी। इस मकाबले में बुमराह ने अपनी सूझबूझ से भारत के पक्ष में पलटा। बुमराह ने टीम इंडिया के लिए कई टेस्ट मैच में कप्तानी की है। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें से एक मैच भारत के पक्ष में रहा और दूसरे में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
संभावित 15 सदस्यीय TEAM INDIA
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा।