Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

T20 World Cup से पहले कीवियों से भिड़ेगा भारत, 9 मेन खिलाड़ियों को आराम, कप्तान भी चेंज

T20 World Cup से पहले कीवियों से भिड़ेगा भारत, 9 मेन खिलाड़ियों को आराम, कप्तान भी चेंज

India Squad For NZ T20I Series: मौजूदा समय में भारतीय टीम एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट को 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से पहला कदम माना जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जा सकता है लेकिन अभी आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है। खैर शेड्यूल चाहे जो लेकिन सभी टीमें अपने-अपने हिसाब से तैयारियों को अंजाम देती हुई नजर आएंगी।

डिफेंडिंग चैंपियन भारत भी अपना टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने लिए जोर लगाएगा, जिसे उसने 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता था। भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले कई टी20 सीरीज खेलनी हैं। इनमें से एक सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ भी है, जो जनवरी में खेली जानी है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम 5 टी20 मुकाबले खेलेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से टीम इंडिया टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। हालांकि, उससे पहले वनडे सीरीज भी खेली जानी है। लगातार क्रिकेट होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और एक युवा टीम चुनी जा सकती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड कैसा हो सकता है।

इन 9 प्रमुख खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड सीरीज से दिया जा सकता है आराम

T20 World Cup से पहले कीवियों से भिड़ेगा भारत, 9 मेन खिलाड़ियों को आराम, कप्तान भी चेंज

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से कप्तान सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इनमें से कुछ खिलाड़ी हाल ही में ब्रेक के बाद आए हैं और फिर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेते नजर आ सकते हैं। इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इन्हें आराम दिया जा सकता है, ताकि टूर्नामेंट से पहले कोई इंजर्ड ना हो और ना ही वर्कलोड की समस्या हो।

श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता है न्यूजीलैंड T20I सीरीज में भारत का कप्तान

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल को आराम दिए जाने की स्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी जा सकती है। अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन भी बनाया था। ऐसे में उनके ऊपर भरोसा दिखाया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर के डिप्टी के रूप में रजत पाटीदार को नियुक्त किया जा सकता है। पाटीदार के पास भी कप्तानी का काफी अनुभव है। आईपीएल 2025 का टाइटल उनकी ही कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया था। वहीं अभी दलीप ट्रॉफी में भी पाटीदार ने ही सेंट्रल जोन को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

नोट: न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन लेखक ने अपनी राय से किया है। BCCI ने अभी तक आधिकारिक रूप से स्क्वाड की घोषणा नहीं की है। ऐसे में मूल स्क्वाड इससे मिलता-जुलता या फिर अलग हो सकता है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल 
मैच तारीख वेन्यू
पहला टी20 21 जनवरी नागपुर
दूसरा टी20 23 जनवरी रायपुर
तीसरा टी20 25 जनवरी गुवाहाटी
चौथा टी20 28 जनवरी विशाखापट्ट्नम
पांचवां टी20 31 जनवरी तिरुवनंतपुरम

FAQs

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज कब से शुरू होनी है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अगले साल 21 जनवरी से शुरू होनी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान किसे सौंपी जा सकती है?
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: गिल-संजू ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर सूर्या-रिंकू-जितेश, फिक्स हुई ओमान के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!