Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में श्रीलंका दौर पर गई थी, जहां टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 27 सालों में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों सीरीज में मात खानी पड़ी है। अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

अगस्त में भारत का बांग्लादेश दौरा, Rohit Sharma को मिल सकता आराम

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका सीरीज खत्म होने के बाद इस साल अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी और टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल बांग्लादेश दौरे पर भी जाएगी। जहां टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill संभाल सकते हैं कप्तानी

अगले साल तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल संभाल सकते हैं। शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सिफारिश पर भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। ऐसे में गंभीर चाहेंगे कि बांग्लादेश दौर पर टीम के कप्तान की भूमिका शुभमन गिल ही संभालें। हालांकि, कप्तान के रूप में शुभमन गिल का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है। अपने शुरुआती दो सालों में फाइनल तक का सफर करते एक खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की कप्तानी में फिसड्डी साबित हुई।

Bangladesh vs India ODI Series में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शशांक सिंह, अक्षर पटेल, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़े: बहुत बड़ा धोखेबाज निकला पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, चंद पैसों के लिए छोड़ा देश, अब नीदरलैंड्स से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट