India will go to play 3 T20 matches against Bangladesh, 5 IPL stars will make their debut, Prithvi and Arjun will also get a chance

India vs Bangladesh T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Team) को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी और अब टीम इंडिया को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली सीरीज अगले साल अगस्त में खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी से ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं और उन चर्चाओं के अनुसार उस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

खबरों की मानें तो तब तक पृथ्वी शॉ और अर्जुन तेंदुलकर भी टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं। तो आइए उन तमाम खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) के साथ होने जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Bangladesh दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

bangladesh team

बता दें कि पिछली बार जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर गई थी तो उसने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Team) के साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इस दौरान वनडे सीरीज में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि टेस्ट में उसने 2-0 से एकतरफा जीत दर्ज की थी।

हालांकि अब इंडियन टीम उस हार का बदला अगले साल ले सकती है। अगले साल टीम इंडिया को बांग्लादेश टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं। जबकि आईपीएल के 5 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

अगले साल बांग्लादेश के साथ होने जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज में जिन 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है उनमें प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh), रासिख सलाम (Rasikh Salam), रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh), अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) और नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) का नाम शामिल है। चूंकि यह सभी खिलाड़ी आईपीएल में कमाल दिखाने का साथ ही इंडिया ए की ओर से भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम

सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रासिख सलाम, रमनदीप सिंह, अंशुल कम्बोज, नेहल वढेरा, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, मयंक यादव, अर्जुन तेंदुलकर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह।

यह भी पढ़ें:जो गली क्रिकेट भी नहीं है खेलने के लायक, उस फ्लॉप प्लेयर पर मेहरबान हैं गौतम गंभीर, कभी नहीं करते टीम से बाहर