World Cup: टीम इंडिया ने अभी कुछ दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा ही है कि टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से आगे की तैयारी में लग गई है। टीम इंडिया को 2027 में वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए अभी से ही उन्होंने कप्तानों का चयन कर किया है।
क्योंकि एक टीम का अच्छा प्रदर्शन करने में उनके कप्तान का अहम रोल होता है इसलिए 2027 तक टीम इंडिया में अलग अलग कप्तान कप्तानी करते हुए दिखेंगे। तो चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
2027 World Cup तक रोहित शर्मा संभाल सकते हैं कमान
आपको बता दें, कि इस समय वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार अपना दूसरा खिताब जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मनमुताबिक नतीजे मिल रहे है इसलिए उनको ही 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बनाया जा सकता है।
रोहित शर्मा का बल्ला भी अभी गरज रहा है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी अच्छा हो रहा है और नतीजे भी सही है इसलिए अभी बीसीसीआई कप्तानी बदलने के मूड में नहीं दिख रही है इसलिए वो ही अगले वर्ल्ड कप तक टीम।इंडिया के कप्तान बने रह सकते है।
सूर्या ही रह सकते हैं टी20 में टीम इंडिया के कप्तान
वहीं टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था।
सूर्या ने भी जब से टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है तब से टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है और जिस तरीके से टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है उसको देखते हुए लग रहा है कि 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वो अपना खिताब आसानी से बचा सकती है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी टीम इंडिया न सिर्फ मैच जीत रही है बल्कि नए नए मैच विनर खिलाड़ियों को निकाल रही है जो कि कई सालों तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं इसलिए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी करने का अगले कुछ साल तक मौका दिया जा सकता है।