Team India

Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अब तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए उनकी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जाना तय है जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisment
Advertisment

लिटन दास टीम इंडिया के लिए बन सकते है खतरा

Team India

पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश (Bangladesh) के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 138 और 56 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. लिटन दास के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में खेली गई इन पारी के बदौलत बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 2-0 से शिकस्त प्रदान की थी. लिटन दास (Litton Das) के द्वारा किए गए इस कमाल के प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए भी खतरा बन सकते है.

टेस्ट क्रिकेट में शानदार है लिटन दास के आंकड़े

लिटन दास (Litton Das) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक बांग्लादेश के लिए 43 टेस्ट मैच खेले है. बांग्लादेश के लिए अब तक खेले 43 टेस्ट मैचों में दास ने 36.87 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2655 रन बनाए है.

लिटन दास (Litton Das) ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 17 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारी खेली है. लिटन दास की बात करें तो उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े उनके मैच विनिंग प्रतिभा का प्रमाण नहीं देते है लेकिन लिटन दास टीम के लिए उन प्रेशर की स्थिति में शानदार प्रदर्शन करते है जब टीम को उनके रनों की सबसे अधिक जरूरत होती है.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ है दास के आंकड़े

लिटन दास ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ अब तक टेस्ट क्रिकेट में 5 मुकाबले खेले है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला साल 2015 में खेला था. भारत के खिलाफ खेले 5 मुकाबलो में लिटन दास ने 37.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए है. लिटन दास 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित, ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे लॉर्ड्स रवाना