Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

WTC 2025-27 में इन 5 टेस्ट प्लेइंग नेशन से नहीं खेलेगा भारत, पाकिस्तान से भी खेलने को किया मना

WTC 2025-27

WTC 2025-27 : टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दबदबा बनाने के बाद टीम इंडिया की नजर अब टेस्ट में अपने दबदबे को कायम रखने की है. टीम इंडिया की नजर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) पर कब्जा करने की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.

टीम इंडिया लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की टीम पाकिस्तान से नहीं भिड़ने वाली है. यानी हम भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं देखेंगे. इस लेख में आपको बताते हैं कि पाकिस्तान समेत कौन से वो पांच देश हैं जिससे भारत मुकाबला नहीं खेलने वाला है. साथ ही आपको ये भी पायेंगे कि कौन वो देश है जिससे भारत मुकाबला खेलने वाला है.

पाकिस्तान समेत किन देशों से नहीं खेलेगा भारत

WTC 2025-27

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कुल 6 टीमों है जैसे भारत को भिड़ना है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सूची में पाकिस्तान का नाम नहीं है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) में भारत पाकिस्तान आपस में नहीं भिड़ेगी. वहीं पाकिस्तान के साथ ही चार और देश हैं जिससे भारत का मुकाबला नहीं होने वाला है.

भारत बांग्लादेश, आयरलैंड, अफगानिस्तान, और जिम्बाब्वे से मुकाबला नहीं खेलने वाली है. भारत के शेड्यूल में इन देशी का नाम नहीं है. ऐसे में इन देशों से भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) में कोई भिड़त नहीं होने वाला है.

किन देशों से भिड़ेगा भारत

वहीं अगर भारत के शेड्यूल की बात करे तो टीम इंडिया को जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) का आग़ाज़ करना है. टीम इंडिया जून के महीने में पहले इंग्लैंड से भिड़ेगी. जून से लेकर अगस्त तक ये मुकाबला चलेगा. वहीं इसके बाद टीम अक्टूबर में वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत आएगी. वेस्ट इंडीज़ से भारत की दो मुकाबलों में भिड़त होगी. इसके इसी साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आएगी. दक्षिण अफ्रीका से भी भारत के दो टेस्ट मुकाबले होंगे.

ये भी पढ़ें: खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत हुआ गमगीन, जीत का जश्न मनाते हुए हार्ट अटैक से हुई मौत

ऑस्ट्रेलिया से आखिरी में भिड़ेगी भारत

वहीं अगर साल 2026 में अगस्त के महीने में भारत की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी. उसके बाद 2026 के अक्टूबर और दिसंबर के महीने में भारत की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर भी टीम दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी. और आखिरी में जनवरी 2027 में टीम घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी.

India vs England (away) – 5 Tests – June-August 2025

India vs West Indies (home) – 2 Tests – October 2025

India vs South Africa (home) – 2 Tests – December 2025

India vs Sri Lanka (away) – 2 Tests – August 2026

India vs New Zealand (away) – 2 Tests – October-December 2026

India vs Australia (home) – 5 Tests – January-February 2027

ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh ने IPL 2025 फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी, इन दोनों टीमों को बताया फाइनलिस्ट

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!