Team India Squad For Srilanka Odi Series: भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2024 में खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे थे।
लेकिन आगामी भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka Odi Series) में टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि शुभमन गिल की अगुआई में कौन-कौन खिलाड़ी हमें श्रीलंका के खिलाफ खेलते दिखाई दे सकते हैं।
दिसंबर के महीने में होगी श्रीलंका वनडे सीरीज
बता दें कि भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के बीच अगली वनडे सीरीज साल 2026 दिसंबर में खेली जाएगी। दिसंबर के महीने में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां वो टीम इंडिया (Team India) के साथ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की श्रृंखला खेलते नजर आएगी। इसी दौरान टीम इंडिया (Team India) को वनडे में लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल की संभालते दिखाई दे सकते हैं।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई 2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) से पहले रोहित शर्मा-विराट कोहली को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से बाहर करने की प्लानिंग बना रही है। बताया जा रहा है कि इसी साल अक्टूबर के महीने में होने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज इन दोनों खिलाड़ियों की लास्ट इंटरनेशनल सीरीज हो सकती है। ऐसे में श्रीलंका सीरीज में हमें गिल ही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन–राजस्थान रॉयल्स के रिश्ते में खटास की असली वजह आई सामने, इस खिलाड़ी से है कनेक्शन
गिल की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
बीसीसीआई श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शुभमन गिल की अगुआई में जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे सकती है उनमें तिलक वर्मा, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है।
हालांकि अभी सीरीज में काफी समय बाकि है और अगर इस बीच कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है या आउट ऑफ फॉर्म चला जाता है या किसी अन्य कारण की वजह से अवेलेबल नहीं हो पता तो बीसीसीआई किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकती है। बताते चलें कि इंडिया-श्रीलंका के बीच हुई लास्ट वनडे सीरीज के लिए भी इंडियन टीम (Team India) का स्क्वाड काफी हद तक ऐसा ही था।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने के आसार हैं।