Team India

Team India: भारत को इस साल के अंत तक कई सीरीज खेलनी है। मौजूदा समय में भार न्यूजीलैंज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। जिसका आखिरी मुकाबला एक नवंबर से खेला जाना है। इसके बाद भारत को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

जिसके लिए सेलेक्टर्स ने टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन इन सबके बाद टीम को साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज और पांत मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। आईए जानते हैं कौन होगा उस सीरीज का हिस्सा?

Advertisment
Advertisment

रोहित-विराट हो सकते हैं बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ अब 3 ODI भी खेलेगा भारत, रोहित-कोहली का नाम गायब, राहुल-अय्यर बरकरार, ये होगी 15 सदस्यीय टीम 1न्यूजीलैंड के साथ होने वाली इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और क्रिकेट किंग विराट कोहली का नाम गायब हो सकता है क्योंकि इन्हें आराम दिया जा सकता है। चयनकर्ता साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले दोनों दिग्गज खिलाड़ी को आराम देना चाहेंगे। साथ ही एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी इस सीरीज से पहले संन्यास भी ले सकते हैं। कुल मिलाकर दोनों का इस सीरीज में दिखना मुश्किल है।

राहुल-अय्यर को मिल सकता है मौका

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। हालांकि केएल का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं है लेकिन बात करें राहुल के वनडे करियर की तो राहुल का वनडे क्रिकेट के आंकड़े शानदार है। केएल का वनडे में 49.15 का औसत है जिसमें उन्होंने 2851 रन बनाए हैं।

बात करें अगर श्रेयस अय्यर कि तो अय्यर भी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका दिया था, लेकिन उसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि अय्यर ने अभी हाल ही में मुंबई टीम के लिए खेलते हुए 142 रनों की पारी खेली। अगर वह ऐसे ही रन बनाते रहे तो उन्हें टीम में मौका मिला सकता है।

ये होगा टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शमी-हार्दिक की एंट्री, पुजारा-रहाणे की वापसी, BGT के लिए 18 सदस्यीय बदली हुई भारतीय टीम फाइनल