India will now play a 2-match test series with South Africa, 6 players from the New Zealand series are out.

Ind Vs SA: टीम इंडिया (Team India) को अगले साल अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्टर्स टीम चयन में कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. भारत को 12 सालों के बाद घर में मिली हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) और सेलेक्टर्स काफी खफा है और पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे खिलाडियों को टीम से बाहर कर सकते हैं.

बड़े नाम हो सकते हैं टीम से ड्राप

साउथ अफ्रीका के साथ अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, न्यूजीलैंड श्रृंखला वाले 6 खिलाड़ी बाहर 1

Advertisment
Advertisment

दरअसल ख़बरों की मानें, तो टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को बीसीसीआई की तरफ से अल्टीमेटम दे दिया गया है कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाती है तो उस के बाद इन खिलाडियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है. इन खिलाडियों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है.

मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की भी वापसी हो सकती है. शमी पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से चोटिल चल रहे है, जिसकी वजह से वो टीम से बाहर चल रहे है. शमी इस दौरान कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके है, लेकिन उनकी इस सीरीज से वापसी की उम्मीद जताई जा सकती है.

रोहित शर्मा को किया जा सकता है ड्राप

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से ड्राप किया जा सकता है. रोहित का ये होम सीजन काफी ख़राब गया है और वो बल्लेबाजी और कप्तानी से संघर्ष करते हुए दिखे. रोहित ने इस होम सीजन खेले 5 मैचों की 10 परियों में 13 की औसत से मात्र 133 रन बनाये है, जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित टेस्ट टीम-

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, आकाशदीप, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, के एल राहुल, हर्षित राणा

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा! अफ्रीका टी20 सीरीज वाले 4 खिलाड़ी बाहर