Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए गिनकर अब केवल 23 दिन ही बचे हैं। हर टीम ने जोरों-शोरों से अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगमन 19 फरवरी से हो रहा है।

जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है। लेकिन खबर है कि भारत और बांग्लादेश को आपसे में 2 बार मुकाबले के लिए भिड़ना होगा। इस दिन खेले जाएंगे दोनों मुकाबले।

बांग्लादेश के साथ 2 मुकाबला खेलेगी भारतीय टीम

IND vs BAN

19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब केवल इसमें शिरकत होने वाली टीम ही नहीं बल्कि क्रिकेट फैंस भी उत्साहित हैं। खास तौर पर भारत के मैचों को लेकर फैंस में बहुत उत्साह है। भारतीय फैंस की नजरें भारत के सभी मैचों पर रहेगी। इसी बीच कहा जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मुकाबले खेले जाएंगे।

हालांकि सभी टीमें ग्रुप स्टेज पर एक ही बार आपस में भिड़ेंगी लेकिन संभावना है कि भारत और बांग्लादेश 2 बार भिड़ेंगी। जिसमें एक मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा और एक मुकाबले की अभी तारिफ तय नहीं है।

प्रैक्टिस मैच के लिए भारत बांग्लादेश होंगे आमने-सामने!

बता दें रिपोर्ट्स आ रही है ग्रुप स्टेज के मैच से पहले भारत और बांग्लादेश की टीम एक प्रैक्टिस मैच के लिए आपस में भिड़ेंगी। बता दें भारत के सारे मैच दुबई में खेला जाना है और बांग्लादेश भी वहां मौजूद होगी, बाकि टीमें पाकिस्तान में होंगी। जिस कारण भारत और बांग्लादेश के बीच ही प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा।

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऐसा हो सकता है। लेकिन अगर इसमें असहमति होती है तो यूएई के साथ अभ्यास मैच कराया जा सकता है।

Champions Trophy के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले UAE से ODI खेलेगी भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका