(Ind Vs Sl): टीम इंडिया (Team India) को 28 सालों के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथ 3 मैच की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम इंडिया उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी. इस बार उनके पास बदला लेना का सुनहरा मौका मिला है और इस बार वो इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी.
2026 में टकराएंगी दोनों टीमें
आपको बता दें, कि टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2026 में 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. हालाँकि ये सीरीज भारत में है. इसके लिए सेलेक्टर्स ने खिलाडियों पर अपनी नजर बना रखी है कि किन खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में कई नए खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है और साथ ही कुछ नए खिलाडियों को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया कुछ नए उपयोग कर सकती है.
वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आकाशदीप, मयंक यादव, दीपक चाहर, हर्षित राणा
टी 20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत, शिवम् दुबे, नितीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आकाशदीप, मयंक यादव, दीपक चाहर, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर