Bangaldesh vs India

 भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में इन श्रीलंका दौरे से लौटी है और इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Bangaldesh vs India) की तैयारियों में लगी हुई है। इस टेस्ट सीरीज में कप्तानी टीम इंडिया के टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharm) करेंगे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 19 से 23 सितंबर और दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ व्हाइट बॉल के सीरीज में हिस्सा लेगी।

Bangaldesh vs India के बीच खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल यानी 2025 के अगस्त महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ  तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया अपने घर में सितंबर और अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज भी खेलेगी, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

तीन मैचों की टी20आई सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के अगले साल जब अगस्त महीने में बांग्लादेश जाएगी, तो तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही तीन मैचों की टी20 आई सीरीज में भी हिस्सा लेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया के टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। जबकि उपकप्तानी की भूमिका महेंद्र सिंह धोनी को चाचा कहने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग संभाल सकते हैं। टी20 टीम में टीम इंडिया के सारे बूढ़े खिलाड़ियों को जगह मिली है।

दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, रियान पराग।

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, केएल राहुल, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह,    भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, क्रुणाल पांड्या, करुण नायर, अक्षर पटेल

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के धोनी ने शतक जड़ बचाई अपने मुल्क की लाज, शान मसूद की इस चाल से दूसरे ही दिन जीत के करीब PAK TEAM