टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका की टीम साल 2026 में भारत का दौरा करेगी जहाँ पर उन्हें भारत के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में श्रीलंका को भारत के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा सकता है.
इस सीरीज में कुछ नए चेहरों को मौकों दिया जा सकता है. डोमेस्टिक और आईपीएल में लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया श्रीलंका के हाथों पिछली सीरीज में मिली हार का भी बदला लेना चाहेगी.
ध्रुव जुरेल को मिल सकता है Team India में मौका
इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. ध्रुव ने जब से भारत के लिए डेब्यू किया है तब से ही उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट जिताने में मदद की थी.
उसके बाद से उन्हें जितने भी मौके मिले है उनमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें अन्य विकेटकीपरों के खेलने की वजह से मौका नहीं मिल रहा था लेकिन इस सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
अर्जुन कर सकते हैं Team India डेब्यू
वहीँ क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी इस सीरीज से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अर्जुन ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह मिल सकती है. अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी में बहुत काम किया है जिसका फल भी उन्हें देखने को मिल रहा है.
अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के पिछले मैच में ही पंजा खोला था. अर्जुन बांये हाथ के गेंदबाज है जो भारतीय टीम की कमजोरी भी रही है और टीम इंडिया बांये हाथ के गेंदबाज एक तलाश में भी रहती है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शशांक सिंह, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिशनोई, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा