भारतीय टीम को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया है। अभी टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है। बता दें कि, साउथ अफ्रीका दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है।
जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। वहीं, नवंबर में टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को दिसंबर में साउथ अफ्रीका के साथ 5 ODI मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है आज हम उसपर चर्चा करेंगे।
दिसंबर में खेलनी है 5 वनडे मैचों की सीरीज
बता दें कि, भारतीय टीम को 8 से 15 नवंबर तक साउथ अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि दिसंबर 2025 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अगले साल साउथ अफ्रीका को भारत के दौरे पर आना है। जबकि दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के अलावा 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
राहुल-अय्यर और ईशान को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका के साथ अगले साल खेले जाने वाले 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही कर सकते हैं। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित साल 2027 तक टीम के कप्तान बने रह सकते हैं।
जबकि अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी मौका मिल सकता है। राहुल और अय्यर का वनडे फॉर्मेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है। जबकि ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जबकि इस सीरीज में टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी मौका मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 ODI के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।