Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा।
हालांकि इसी बीच टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने तारीखों और स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे।
वनडे सीरीज खेलगी टीम इंडिया
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज 5 दिसंबर से होने जा रहा है। हालांकि इस सीरीज में भारतीय पुरुष टीम नहीं बल्कि महिला टीम खेलते दिखाई देगी। भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने वाली है और वहां पर वह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia Women’s Team) के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने महिला टीम का ऐलान कर दिया है और इस सीरीज में इंडियन वूमेंस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर संभालने वाली हैं।
हरमनप्रीत कौर करेंगे महिला टीम को लीड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर संभालते दिखाई देने वाली है। इस सीरीज में उपकप्तान का पद स्मृति मंधाना संभालते दिखाई देंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 5, दूसरा 8 और तीसरा 11 दिसंबर को खेला जाएगा।भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले सुबह 9:50 बजे से खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर और हरलीन देओल।