India vs Pakistan Champions Trophy 2025: इंडिया और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे खतरनाक टीमें हैं। दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के आमने-सामने दिखाई देती हैं। अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है।
भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में 23 फरवरी को एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई देने वाली हैं। इस मैच में भारतीय टीम अपनी परफेक्ट प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है, जिसमें रविंद्र जड़ेजा व ऋषभ पंत का शामिल होना काफी मुश्किल है।
जड़ेजा व ऋषभ पंत को किया जा सकता है ड्राप
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडियन टीम को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। वहीं उसे अपना दूसरा मैच पाकिस्तान टीम से खेलना है, जोकि 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में रविंद्र जड़ेजा व ऋषभ पंत का खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है। चूंकि कप्तान रोहित शर्मा बतौर स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर को मौका दे सकते हैं। वहीं बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के खेलने के आसार काफी अधिक हैं।
इस वजह से मिल सकता है अक्षर, सुन्दर और राहुल को मौक़ा
मालूम हो कि रविंद्र जड़ेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से एक भी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का मैच नहीं खेले हैं, जिस वजह से अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था, जिसके चलते कप्तान शुरुआती मैचों में उन्हें ही आजमा सकते हैं।
हालांकि अंतिम मौके पर अगर प्लेइंग 11 में कोई बदलाव किया जाता है तो यह अलग बात होगी। इसके अलावा अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं रहते हैं तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह खेलते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: करुण नायर की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी में तो नहीं लेकिन इस दिन टीम इंडिया के लिए फिर से खेलते आएंगे नजर