Ind vs NZ

Ind vs NZ: बुधवार यानि 16 अक्टूबर से भारत-न्यूजीलैंड(IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी है,जिसमें टीम के दिग्गज नामों के साथ कुछ युवा नाम भी शामिल हैं जोकि आने वाले समय का बड़ा नाम होंगे।

हालांकि, टीम के स्क्वाड में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। स्क्वाड में शामिल ये चार खिलाड़ी केवल बेंच पर ही होंगे। उनका टीम की प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल दिख रहा है।

बेंगलुरु टेस्ट में बारिश का साया

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी प्लेइंग इलेवन के साथ तीनों टेस्ट मैच खेलेगा भारत, ये 4 खिलाड़ी पिलायेंगे सिर्फ पानी 1

बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें बारिश बार-बार खलल डाल रही है। बारिश के कारण दूसरे दिन का मैच भी संकट में है। बारिश के कारण ही पहले दिन एक ओवर का भी मैच नहीं हुआ। ऐसे ही कुछ आसार दूसरे दिन के मैच में भी देखने को मिल रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का फैसला लिया।

प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों के लिए नहीं है जगह

टीम इंडिया मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है, इस मैच में टीम अपनी बेस्ट बैटिंग और बॉलिंग लाइन के साथ मेहमान टीम का सामना करने उतरी है। इस टीम में शुभमन गिल, आकाश दीप, अक्षर पटेल और ध्रुव जुरेल को जगह नहीं मिली है और इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कोई गुंजाइश भी नहीं है। इस सीरीज में इन खिलाड़ियों को बेंच पर ही रहना होगा।

बात करें अगर शुभमन गिल तो उनकी जगह टीम में सरफराज खान को रखा गया है। साथ ही टीम अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली है जिसके लिए कोच गौतम गंभीर इसी प्लेइंग 11 को तीनों मैच में खिलाना चाहेंगे ताकि टीम अगले सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हो सके।

हालांकि अगर कोई चोटिल होता है तो टीम में अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़े: अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! KKR के 1-2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी शामिल