Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भारत ने नाम लिया वापस, BCCI ने लगाई मुहर, अब ये 8 टीमें खेलेगी ICC Champions Trophy

India withdrew from Champions Trophy 2025, BCCI gave its approval, now these 8 teams will play ICC Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): इंग्लैंड की मेजबानी में साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था। जिसमें इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था और पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी की गतविजेता पाकिस्तान की मेजबानी में अब 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेला जाना है।

यह आईसीसी ट्रॉफी फरवरी में खेला जाना है। जिसके लिए आईसीसी बहुत जल्द ही शेड्यूल का ऐलान कर सकती है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, टीम इंडिया अब पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी।

Champions Trophy 2025 में नहीं खेल सकता है भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भारत ने नाम लिया वापस, BCCI ने लगाई मुहर, अब ये 8 टीमें खेलेगी ICC Champions Trophy 1

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम नहीं खेल सकती है। क्योंकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नहीं चाहती है कि, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान का दौरा करे।

ऐसा इस लिए है क्योंकि, पाकिस्तान में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई संतुष्ट नहीं है। जिसके चलते बीसीसीआई टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है। बता दें कि, आखिरी बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2008 में खेली थी।

पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिरा पानी!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हर हाल में चाहती है कि, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आए। जिसके चलते पाकिस्तान बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने एक प्रस्ताव रखा था। जिसे बीसीसीआई ने मना कर दिया है।

क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक खबर सामने आई है कि, पीसीबी ने बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा है कि, भारतीय टीम अपने मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलकर वापस भारत लौट जाए करेगी। लेकिन बीसीसीआई ने पीसीबी का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

यह टीम जा सकती है ट्रॉफी खेलने

अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेती है। तो टीम इंडिया की जगह श्रीलंका टीम क्वालीफाई कर जाएगी। क्योंकि, वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी। इस लिए अगर भारतीय टीम अपना वापस ले लेती है तो 9वें स्थान पर मौजूद श्रीलंका टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकती है। भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेती है तो ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका टीम खेल सकती हैं।

Also Read: न्यूजीलैंड सीरीज का अंतिम टेस्ट खेलकर संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, बोला ‘मेरे करियर की अंतिम क्रिकेट…’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!