India women's team raised the flag in the world, broke all the records, created history by scoring 603 runs in just so many overs

India women’s team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women’s cricket team) बीते कई सालों से क्रिकेट की दुनिया में अपना दबदबा बनाए हुए है। इंडियन टीम ने भले ही आज तक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। मगर द्विपक्षीय सीरीज में उसका प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा दमदार रहता है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम भारतीय महिला टीम (India women’s team) के एक ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उसने महज कुछ ही ओवरों में 600 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। तो आइए भारतीय महिला टीम के ऐतिहासिक मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास

India women's team:

बता दें कि भारतीय महिला टीम (India women’s team) ने इसी साल साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 603 रन बनाने का कारनामा किया था। इस दौरान भारत की ओर से कई खिलाड़ियों से काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। भारत और अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में भारतीय महिला टीम (India women’s team) ने पहली पारी में 115.1 ओवरों में 603/6d रन बनाए थे और इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए थे।

इस मैच में 600 से अधिक रन बनाने के साथ ही भारतीय टीम महिला क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टेस्ट मैच की एक पारी में 600 से अधिक रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम भी टेस्ट की एक पारी में केवल 575/9d रन बना सकी है।

अफ्रीका के खिलाफ गरजा था भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला

IND Women vs SA Women

दरअसल, इसी साल जून के महीने में साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी और इस दौरान भारतीय टीम के साथ उसने के टेस्ट मैच खेला था। यह टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था और इसमें भारतीय महिला टीम (India women’s team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बना डाले थे। इस दौरन भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने 205 और स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए थे। 603 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने पारी को घोषित कर दिया था।

कुछ ऐसा रहा था अफ्रीका टीम का प्रदर्शन

इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 266 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी में भी अफ्रीकी टीम महज 373 रन बना सकी और इंडिया को 37 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 9.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोये चेस कर लिया।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, अब रोहित-गंभीर ने इस खतरनाक गेंदबाज को टीम में किया शामिल